Breaking News दुनिया

संकटग्रस्त रखाइन प्रांत का दौरा करने पहुंची आंग सान सू की

aung san suu kyi संकटग्रस्त रखाइन प्रांत का दौरा करने पहुंची आंग सान सू की

रखाइन।  रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर म्यांमार के रखाइन प्रांत मे भड़की हिंसा के बाद के हालात का सर्वे करने के लिए आंग सान सू की पहली बार रखाइन प्रांत पहुंची। बता दें कि उनके इस दौरे की घोषणा आधिकारिक रूप से नहीं की गई थी। रोहिंग्या मुद्दे पर चुप्पी साधने को लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सांग सू की की काफी आलोचला हो चुकी है, और तो और उन पर नोबेल पुरस्कार न वापस लौटाने के लिए जोर दिया गया था।

aung san suu kyi संकटग्रस्त रखाइन प्रांत का दौरा करने पहुंची आंग सान सू की

सू के दौरे को लेकर म्यांमार सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्टेट काउंसलर एक दिवसीय दौरे पर हैं और वे कई इलाकों का दौरा कर भी चुकी हैं। गौरतलब है कि 25 अगस्त को कुछ रोहिंग्या विद्रोहियों ने सुरक्षा बलों पर हमला बोल दिया था,जिसके बाद पूरे समुदाय के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की गई। बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुस्लिमों की हत्याएं की गई। महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया।

ऐसी स्थिति में लाखों की संख्या में लोग जान बचाकर बांग्लादेश भाग गए थे। अब तक छह लाख लोगों के बांग्लादेश भाग जाने की खबर है।  इसको लेकर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर म्‍यांमार की छवि काफी धूमिल हुई है। संयुक्‍त राष्‍ट्र समेत कई देशों ने इसकी भर्त्‍सना की है और रोहिंग्‍या समुदाय की सुरक्षा व उनकी घर वापसी में मदद के लिए म्‍यांमार पर दबाव बनाया गया है।

Related posts

कर्मचारियों ने तैयार की विरोध की रणनीति, सरकार से हैं नाराज

sushil kumar

हिमाचल चुनाव LIVE: बीजेपी 41 और कांग्रेस 25 सीटों पर आगे

Vijay Shrer

भारत-जापान के रक्षा मंत्रियों की वार्षिक मंत्रिस्तरीय बैठक का संयुक्त प्रेस कथन

mahesh yadav