यूपी

सपा विधायक के भाई पर हुआ जानलेवा हमला

balrampur सपा विधायक के भाई पर हुआ जानलेवा हमला

बलरामपुर। जिले के विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर के वर्तमान सपा विधायक मो0 मशहूद खां के भाई शाहिद खां के ऊपर बीती रात उस समय जानलेवा हमला किया गया। जब वो चुनाव प्रचार करके घर की ओर लौट रहे थे। अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी का पीछा कर तीन राउंड फायर किया। जिसकी गोली उनकी स्कार्पिओ में पीछे से लगी।

balrampur सपा विधायक के भाई पर हुआ जानलेवा हमला

हमले में विधायक के भाई व उनके सहयोगी बाल बाल बच गये। घटना बीती रात उस समय की है जब मो0 शाहिद जो ग्राम प्रधान भी हैं अपने भाई वर्तमान विधायक मशहूद खां का प्रचार कर तुलसीपुर से अपने गांव त्रिलोकपुर को लौट रहे थे रास्ते में विश्रामपुर के पास पीछे से एक स्कार्पिओ गाड़ी से कुछ लोगों ने उनका पीछा किया तथा आगे निकलने की कोशिश की और नजदीक आने पर फायरिंग शुरू कर दी। लगातार जीन राउंड गोली चलायी गयी जो उनकी गाड़ी में दाहिनी तरफ लगा।

घटना के समय उनके साथ उनके कुछ सहयोगी भी मौजूद थे गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर सभी वापस तुलसीपुर थाने पहुंचे । तथा पूरी घटना लिखित रूप से थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। विधायक का कहना है कि उनकी किसी से केई दुश्मनी नहीं है। यह हमला राजनैतिक हो सकता है। वहीं पुलिस इस मामले को हमला व चुनावी स्टंट दोनो पहलुओं को मानकर जांच में जुट गयी है।

पुलिस उपधीक्षक जे आर गौतम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराकर मामले की छानबीन शुरू करा दी गयी है। यहां यह बताना जरूरी होगा कि तुलसीपुर विधानसभा चुनाव पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। इस विधानसभा क्षेत्र से दो बाहुबली व एक वर्तमान विधायक आमने सामने हैं। इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आमने सामने हैं।

कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व सांसद बाहुबली रिजवान जहीर अपनी पुत्री जेबा रिजवान को कांग्रेस पार्टी से चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायक सपा सिम्बल के साथ चुनाव मैदान में हैं। दूसरी ओर भाजपा से टिकट न मिलने के बाद बाहुबली माने जाने वाले राजेश्वर मिश्र निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। इसके अलावा भाजपा सहित कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

अखिलेश्वर तिवारी, संवाददाता

Related posts

स्पेशल ट्रेनों से घर आए 1018 श्रमिक को लेकर सीएम योगी ने दिए दिशा निर्देष, घर में क्वारंटाइन करने की हो सारी व्यवस्था

Rani Naqvi

योगी राज में बीजेपी विधायक की पुलिस द्वारा पिटाई से मचा बवाल..

Rozy Ali

एक दिन के दौरे पर लखनऊ आएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जानिए पूरा कार्यक्रम

Aditya Mishra