दुनिया

सीरिया में रूसी दूतावास पर हमला

attack on Russian Embassy in Syria सीरिया में रूसी दूतावास पर हमला

मास्को। रूस के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में रूसी दूतावास पर सोमवार को मोर्टार से हमला किया गया, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दमिश्क में रूसी राजनयिक मिशन पर 3 अक्टूबर को मोर्टार दागे गए थे। इनमें से एक मोर्टार एक आवासीय परिसर के पास दूतावास क्षेत्र में गिरा, जिसके कारण दूतावास की संपत्ति को भी नुकसान हुआ। दो अन्य मोर्टार के गोले भी दूतावास के पास फेंके गए लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। बयान के अनुसार, यह हमला विद्रोही संगठन जबात फतेह अल-शाम (जिसे पहले नुसरा फ्रंट के नाम से जाना जाता था) नियंत्रण वाले क्षेत्र से किया गया।

attack-on-russian-embassy-in-syria

Related posts

UP Shooting: लास वेगास के नेवादा विश्वविद्यालय परिसर में हुई गोलीबारी, 3 लोगों की मौत

Rahul

नेपाल में अभी नहीं चलेंगे 500 और 2000 के नए नोट

bharatkhabar

हिलेरी के ईमेल मामले की जांच करेगा विदेश मंत्रालय

bharatkhabar