Breaking News featured राज्य

हिमाचल प्रदेश के दौरे पर राहुल गांधी, नोटबंदी और जीएसटी को लेकर पीएम पर बोला हमला

rahul story 657 060615124822 070517015538 070717041217 071017035949 071117040431 1 हिमाचल प्रदेश के दौरे पर राहुल गांधी, नोटबंदी और जीएसटी को लेकर पीएम पर बोला हमला

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भारी जीत दिलाने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राज्य के दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने पांवटा साहिब में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर प्रहार किया। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम बताएं की देश में भ्रष्टाचार पर क्या फैसला लिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष  राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार के इन दोनों फैसलों से अर्थवयवस्था को सिर्फ नुकसान पहुंचा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को मतदान है और राज्य में राहुल की ये पहली रैली है।

rahul story 657 060615124822 070517015538 070717041217 071017035949 071117040431 हिमाचल प्रदेश के दौरे पर राहुल गांधी, नोटबंदी और जीएसटी को लेकर पीएम पर बोला हमला

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से पालन करने को कहा। राहुल ने श्रीमद्भागवत गीता के संदेश को याद करते हुए कहा कि गीता में कहा गया है कि कर्म करो, फल की चिंता मत करो।  गौरतलब है कि चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी ने गुजरात और हिमाचल में पूरी ताकत झोंक दी हैं। वहीं ताजा आकड़ों में हिमाचल में कांग्रेस काफी कमजोर नजर आ रही है।

वहीं जहां पीएम मोदी गुजरात और हिमाचल का कई बार दौरा कर चुके हैं, तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश में पहली बार दौरे पर गए हैं।  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, राज बब्बर और सलमान खुर्शीद ही प्रचार में जुटे हुए हैं। बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की तरफ से वीरभद्र सिंह मैदान में हैं। जबकि, बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल को सीएम कैंडिडेट बनाया है, हिमाचल चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।

Related posts

370 हटने के बाद, क्या कहता है आज का कश्मीर

Ravi Kumar

पर्रिकर की सेहत में हो रहा सुधार, नहीं ले सकता कोई उनकी जगह: डिसूजा

lucknow bureua

बिहार: समस्तीपुर में हुई फायरिंग को लेकर राजनीति तेज, रालोसपा ने कि जांच की मांग

Breaking News