यूपी

दो दिन बाद एटीएम तो खुले लेकिन पैसों के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद,

up 1 दो दिन बाद एटीएम तो खुले लेकिन पैसों के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद,

यूपी। प्रधानमंत्री मोदी के 500-1000  के नोट पर बंद करने के आलान के बाद से ही देश भर से अलग अलग राय आ रही है। पहले बैंक फिर एटीएम के बंद रहने के बाद से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन के बाद देश भर में आज से एटीएम खुले के बाद सुबह से ही लंबी कतार में लोग खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। कई जगह तो एटीएम काम ही नहीं कर रहे हैं या हैंग हो गए। सरकार ने ये दावा किया था कि आज से जनता एटीएमों से पैसे निकाल सकेंगी लेकिन एटीएम के इस हाल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी कुछ और दिन लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ेगा।

up

बैंक मैनेजरर्स का कहना है कि लोगों की सुविधा के लिए गुरूवार को ही पूरी व्यवस्था की जा चुकी है। सरकार द्वारा निर्धारित नियमें के अनुसार एक दिन में केवल 2000 रूपए ही निकल सकते हैं। 18 नवम्बर तक एटीएम  से 100 और 2000 रुपए के नोट ही निकलेंगें उसके बाद इसकी सीमा बढ़कर 4 हजार रुपए हो जाएगी।

Related posts

यूपी : लॉकडाउन में मिलेगी ढील, योगी के मंत्री का बड़ा बयान

sushil kumar

भदोही में सीएम सामूहिक विवाह योजना’’ के अन्तर्गत हुई 100 जोड़ों की शादी, 2 मुस्लिम जोड़ियां भी शामिल

Rani Naqvi

Exclusive : कोरोना से हालात बेकाबू, शवों की लगी आधा किलो मीटर लंबी कतार

Aditya Mishra