featured देश राज्य

टेरर फंडिंग मामला: कारोबारी जहूर वटाली के 12 ठिकानों पर छापेमारी

at the place of Vatali nia raids in kashmir terror funding pakistan

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग को लेकर चल रही जांच में एजेंसी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी मामले में बुधवार को एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर कड़ा एक्शन लिया है। एमआईए ने कारोबारी जहूर वटाली के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए ने वटाली के 12 ठिकानों पर छापा मारा है। जिसमें श्रीनगर, बारामूला और हंदवाड़ा शामिल है। वटाली के ठिकानों पर छापेमारी लगातार जारी है। वटाली के कारोबारियों के यहां भी छापे मारे गए हैं। बताया जा रहा है इनकी ज्यातादर संपत्ति चंडीगढ़, दिल्ली, और मुंबाई में है। वटाली के ड्राइवर मोहम्मद अकबर के यहां भी छापा मारा गया है। वहीं पेशे से वकील तराहमा के यहां भी छापा मारा गया है।

at the place of Vatali nia raids in kashmir terror funding pakistan
jammu kashmir nai

बता दें कि एनआईए ने जिस जहूर वटाली के ठिकानों पर छापेमारी की है वो इस टेरर फंडिंग का मुख्य सूत्र माना जाता है। घाटी में गड़बड़ी फैलानो वालों की लिस्ट में वटाली का नाम सबसे ऊपर है। वटाली बागात बरजाला का रहने वाला है। वटाली के वहां के अलगावादी नेताओं के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं। वटाली का कारोबार और भी कई देशों में फैला हुआ है। एजेंसी को वटाली की और भी की कंपनियों पर शक है। अधिकारियों का कहना है कि वटाली की कंपनियां फंडिंग में मुखौटे का काम करती है। एजेंसियां वटाली के सभी लेनदेन पर बारीकी से जांच की जाएगी।

Related posts

अच्छे दिन की सरकार ने लोगों को पहुंचाया दुखः डिंपल यादव

kumari ashu

कर्जमाफी के विरोध में पूर्व गवर्नर,कहा कर्जमाफी का फायदा मिलता है सांठगाठ वालों को

mahesh yadav

बिहार में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, जांच के लिए हुआ क्विक रिस्पांस टीम का गठन

Aman Sharma