featured देश राज्य

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम हैं तो यूपी में योगी आदित्यनाथ लक्ष्मण: सुनिल भराला

center Government

मेरठ। केंद्र में नरेन्द्र मोदी राम और यूपी में योगी आदित्यनाथ जी लक्ष्मण की भूमिका हैं जिसको लेकर सुनील भराला
मेरठ रामलीला मैदान नगर निगम चुनाव को लेकर ऐतिहासिक विशाल रैली कर रहे हैं। जिसके मुख्य अथिति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा को सम्बोधित करते हुए पंडित सुनील भराला, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और झुग्गी झोंपड़ी जीवन उत्थान मिशन ने बोलते हुए कहा कि वार्ड से लेकर केंद्र तक बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

center Government
center Government

बता दें कि मेरठ महापौर प्रत्याशी कांता कर्दम जमीनी कार्यकत्री हैं और उनको टिकट देकर कर्मठ कार्यकर्ताओं को भरपूर सम्मान दिया गया है। मेरठ को ही नहीं उत्तर प्रदेश के महान जनता को बधाई दूंगा, जिसने पूर्व में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनायी थी। भराला ने आगे कहा कि जिस भावना के साथ यूपी में बीजेपी की सरकार बनाई। बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का cm बनाया। योगी ने cm बनने के बाद महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव कावड़ियों के मेले पर पिछले पंद्रह वर्षों की सरकारें डी0 जे0,चिमटे, त्रिशूल और भांग धतूरे पर रोक लगाया करती थी।

वहीं उन्होंने कहा कि योगी  का कहना है कि कावड़ शिव यात्रा या शव यात्रा है, यही नहीं कहा कावंड यात्रा में चलने वाले शिव भक्तों को पुष्प विमान से स्वागत करवाया गया, एक लाख बहत्तर हज़ार दीप प्रज्जवलित करके श्रीराम जन्मभूमि पर दीपोत्सव मनाया गया। भराला ने बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी केंद्र में राम चंद्र की भूमिका और उत्तर प्रदेश में योगी लक्ष्मण की भूमिका में हैं। यूपी में अपराधी या तो ऊपर जा रहे हैं या जेलों में हैं ये हैं।

Related posts

मोदी की विदेश यात्राः देश पांच, सफलताएं अनेक

bharatkhabar

अलमोड़ा में सवा चार करोड़ रुपये की लागत से बने 2 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, मुख्यमंत्री ने देहरादून से वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ

Rahul

अमित शाह में सिंगापुर के समकक्ष मंत्री से की मुलाकात, कई समझौतों पर हुई विशेष वार्ता

Trinath Mishra