featured देश राज्य

सोमवार को एक बार फिर गुजरात में नजर आएंगे पीएम मोदी

PM Modi gujrat

अहमदाबाद। गुजरात में भले ही अभी तक विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा न हुई हो लेकिन चुनाव की सरगर्मी चर्म पर है। विधानसभा चुनाव के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में नजर आएंगे। वहीं पहुंचकर पीएम मोदी गुजरात गौरव यात्रा के समापन के मौके पर आयोजित गौरव महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। बीजेपी ने पाटीदारों को साधने के लिए गुजरात गौरव यात्रा निकारी थी। अब इसके समापन के जरिए वो अपनी ताकत दिखाना चाहेंगी। पीएम मोदी का ये पिछले 30 दिनों में चौथी बार गुजरात दौरा होगा। इससे पहले पीएम मोदी बुलेट ट्रेन, सरदार सरोवर बांध, वडनगर की यात्रा पर गुजरात गए थे। पीएम मोदी का पिछला गुजरात दौरा 8 तारीख को ही हुआ था। जब वह अपने घर वडनगर गए थे।

PM Modi gujrat
PM Modi gujrat

बता दें कि मोदी सोमवार को गांधीनगर में गुजरात में पिछले कई दिनों से चली आ रही दो अलग-अलग गौरव यात्राओं और चुनावी विजय यात्रा के प्रांरभ के मौके पर खुद मौजूद होंगे पीएम मोदी के इस दौरे में चुनावी दृष्टि से यह महासम्मेलन बीजेपी के लिए खासा अहम है। इस महासम्मेलन को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस महासम्मेलन के लिए पूरे गुजरात में जगह-जगह पर झंडे-बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं। बीजेपी की तरफ से एक नारा भी दिया गया है। हू छु विकास, हू छु गुजरात (मैं विकास हूं, मैं गुजरात हूं)

वहीं बीजेपी ने गुजरात में चुनाव प्रचार की शुरूआत पहले ही कर दी है। एक अक्टूबर को गुजरात गौवर यात्रा शुरू होने के बाद बीजेपी को कई आला नेता और केंद्रीय मंत्री पहले ही वहां पर अलग-अलग सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, वसुंधरा राजे सहित कई नेता गुजराज का दौरा कर चुके हैं। चुनावी सरगर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है। कि राहुल गांधी भी दिवाली के बाद एक बार फिर गुजरात में नजर आएंगे। हांलांकि अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। विपक्ष ने आरोप लगाया है। कि चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार के दबाव में तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

Related posts

सूर्यग्रहण का इन मंदिरों पर नहीं पड़ेगा कोई असर, खुले रहेंगे कपाट, होगी विशेष पूजा

Rani Naqvi

सौ दिन में योगी सरकार हुई फेल, जनता ने कहा रिजल्ट है जीरो

piyush shukla

वित्त आयोग ने लखनऊ में की बैठक, विभिन्न क्षेत्र के प्रतिनिधियों से जानी समस्यायें

Trinath Mishra