बिज़नेस

अशोक लेलैंड की जुलाई में 5 फीसदी बिक्री घटी

ashok layland अशोक लेलैंड की जुलाई में 5 फीसदी बिक्री घटी

चेन्नई। वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड लि. ने सोमवार को बताया कि पिछले महीने कंपनी के कुल 10,492 वाहनों की बिक्री हुई थी, जो पिछले साल के जुलाई के मुकाबले पांच फीसदी कम है।

ashok layland

कंपनी ने यहां जारी एक बयान में बताया कि उसके कुल 10,492 वाहनों की बिक्री हुई है, जो जुलाई 2015 के 11,054 वाहनों की बिक्री की तुलना में पांच फीसदी कम है। इस दौरान कंपनी के मध्यम और भारी वाहनों के खंड में बिक्री में सात फीसदी गिरावट देखी गई, जबकि हल्के वाहन के खंड में चार फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

हालांकि अप्रैल-जुलाई 2016 के अशोक लेलैंड ने कुल 41,657 वाहनों की बिक्री की थी, जो अप्रैल-जुलाई 2015 के 39,208 वाहनों की बिक्री से अधिक था।

 

Related posts

एवेन्यू सुपरमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी व्यक्तिगत तैार पर बने भारत के पांचवे सबसे अमीर शख्स

Rani Naqvi

ब्रिटेन की अदालत से विजय माल्या को मिला झटका, चुकाने पड़ेंंगे 200,000 पाउंड

mohini kushwaha

ट्वीटर में हुआ बड़ा बदलाव, बदलाव होने से लोग निराश

Srishti vishwakarma