हेल्थ

हींग के पानी से दूर होती हैं इतनी बीमारियां, शुरु करें सेवन

asfoetida हींग के पानी से दूर होती हैं इतनी बीमारियां, शुरु करें सेवन

नई दिल्ली। घर में खाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हींग के कई फायदे हैं।हींग खाने का स्वाद बढ़ाता है और इसका इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है। हींग का पानी भी सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

asfoetida हींग के पानी से दूर होती हैं इतनी बीमारियां, शुरु करें सेवन

 

हींग का सबसे बड़ा फायदा पेट की तकलीफ दूर करने के काम में आता है। अगर पेट में दर्द हो रहा हो तो हींग का पीना पीने से तुरंत आराम मिलता है।हींग का पानी पेट की एसिडीटी को खत्म करता है और पाचन क्रिया अच्छी करता है।

हींग का पानी कैंसर के खतरे को भी कम करता है। ये कैंसर की कोशिकाओं के विकार को रोकने में मदद करता है। ये अस्थमा के लिए भी फायदेमंद होता है।रोजाना हींग का पानी का सेवन हड्डियां मजबूत करती हैं। ये दांतों को भी मजबूत करता है।हींग का पानी डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं क्योंकि इसके पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।

Related posts

Corona New Variant: मुंबई के बाद अब गुजरात में मिला कोरोना के XE वेरिएंट का मरीज, अलर्ट जारी

Rahul

Omicron in India: देश में 1500 के पार पहुँची ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

Neetu Rajbhar

मार्च महीने में एक करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की तैयारी, सीएम ने दिए निर्देश

Aditya Mishra