पंजाब

केजरीवाल के हैं आतंकियों से राजनीतिक संबंध- बीजेपी

kejriwal केजरीवाल के हैं आतंकियों से राजनीतिक संबंध- बीजेपी

बीजेपी ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश की है। बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि सीएम केजरीवाल पंजाब में सिख आतंकवादियों से सीधे संबंध हैं। बीजेपी का कहना है कि पंजाब पुलिस ने जिन तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है उसमें से एक ने यह कबूला है कि उसका संबंध केजरीवाल से है। दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष राजीव बब्बर और प्रवक्ता तेजिन्दर सिंह बग्गा का कहना है कि पिछले दिनों पंजाब में जिन तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है उन आतंकियों में से एक ने केजरीवाल से राजनीतिक संबंध होने की बात कही है।

kejriwal 1 केजरीवाल के हैं आतंकियों से राजनीतिक संबंध- बीजेपीkejriwal केजरीवाल के हैं आतंकियों से राजनीतिक संबंध- बीजेपी

 

 

उनका कहना है कि आतंकी के बयान के बाद केजरीवाल की सच्चाई का खुलासा हो गया है, यह देश की सुरक्षा के लिए बेहद ही गंभीर मुद्दा है। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है। गौरतलब है कि पंजाब विस चुनाव के वक्त भी केजरीवाल पर एक आतंकी के घर पर रुकने का आरोप लगा था और ऐसे में एक बार फिर से केजरीवाल पर आतंकियों से संबंध की बातें सामने आ रही है। बग्गा का कहना है कि अलगाववाद से केजरीवाल ने राजनीति की शुरूआत की थी। केजरीवाल ने खालिस्तान की मांग करने वाले जरनैल सिंह को विस चुनाव में प्रतिद्वंदी खड़ा किया था।

Related posts

चंडीगढ़ के होटल पार्क प्लाजा व बार पर आबकारी विभाग ने लगाया जुर्माना

Trinath Mishra

पंजाब राज्य में 16 लोगों की मौत के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 278 पर पहुंचा

Rani Naqvi

सीमांत क्षेत्र के किसानों को हफ्ते भर में दिया जाएगा मुआवजा : बादल

Anuradha Singh