featured देश

AAP में घमासानः अमानतुल्ला को जिम्मेदारी, विश्वास के समर्थकों का घटा कद

kejriwal kumar viswas amanbadula 1 AAP में घमासानः अमानतुल्ला को जिम्मेदारी, विश्वास के समर्थकों का घटा कद

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद दो गुटों में बंटी आम आदमी पार्टी (आप) में कोल्ड खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि कुमार विश्वास के खेमे में जाने वाले विधायकों का पार्टी और सरकार में कद घट गया है।

5 मई को दिल्ली विधानसभा द्वारा गठित विभिन्न कमेटियों के सदस्यों और चैयरमैन के नाम की घोषणा की गई। जिसमें कुमार के खेमे में दिखाई देने वाली भावना गौड, सोमनाथ भारती और मनोज कुमार जैसे विधायकों का कद घटा दिया गया है। जबकि ओखला से आप विधायक अमानतुल्ला खान को दो कमेटियों का सदस्य बनाया गया है।

kejriwal kumar amanabdula 1 AAP में घमासानः अमानतुल्ला को जिम्मेदारी, विश्वास के समर्थकों का घटा कद

विधानसभा द्वारा तैयार की गई सूची के अनुसार नियम कमेटी से अलका लांबा, भावना गौड और सोमनाथ भारती को हटा दिया है। साथ ही प्रीवलेज कमेटी के चैयरमैन रहे सोमनाथ भारती को यहां से भी हटा दिया है। सोमनाथ की जगह कैलाश गहलोत को चैयरमैन नियुक्त किए जाने की तैयारी है। इसके साथ ही प्राइवेट मेम्बर बिल्स एवं रेजुलेशन कमेटी ने सोमनाथ भारती को बाहर कर दिया है।

इसमें खास बात यह है कि अमानतुल्लाह खान कमेटियों में पहले की तरह सदस्य बने रहेंगे। वहीं जर्नल परपज कमेटी से भावना गौड़ को भी बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही भावना गौड को क्वैंशचन और रैफरेंस कमेटी एवं गर्वंमैंट एसोरैंस कमेटी से भी हटा दिया गया है।

जबकि पूर्व मंत्री संदीप कुमार और असीम अहमद खान की कमेटी में वापसी हुई है। संदीप कुमार को एस.सी एस.टी वेलफैयर कमेटी में जगह दी गई हैं तो वहीं असीम को लाईबेरी कमेटी में सदस्य बनाया गया है। असीम के साथ अलका लांबा, सोमनाथ भारती, भावना गौर, आदर्श शास्त्री को भी लाइब्रेरी कमेटी का सदस्य बनाया गया है। दिल्ली विधानसभा की कमेटियों में हुए इस फेरबदल को नेताओं के कद बढ़ने और घटने से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी में पिछले दिनो हुए झगड़े में अमानतुल्लाह खान को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था। अमानतुल्लाह ने कुमार विश्वास के खिलाफ बयानबाजी की थी। वहीं पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक पद छोड़ने की सलाह दी थी। माना जा रहा है जो इस सलाह में शामिल थे पार्टी ने विधानसभा की कमेटियों के जरिए उनका कद घटा दिया है। बता दें कि कमेटियों की यह लिस्ट 4 मई को तैयार की गई थी।

Related posts

उत्तराखण्ड का भ्रमण करेंगे सेशल्स देश के राष्ट्रपति, सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम

mohini kushwaha

फिरोजाबादः आगरा-लखनऊ हाइवे पर हुई जोरदार हादसा, 5 की मौत, 4 घायल

Shailendra Singh

योगी राज में लोकतंत्र को खतरा, गुंडागर्दी में हुआ इजाफा: अखिलेश

Breaking News