देश

कांग्रेस ने अरुणाचल में पार्टी के विलय के दावे को बताया गलत

nabab tuki कांग्रेस ने अरुणाचल में पार्टी के विलय के दावे को बताया गलत

नई दिल्ली| कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव आयोग को एक ज्ञापन देकर कहा कि पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) का कांग्रेस की राज्य इकाई का उसके साथ विलय का प्रस्ताव गलत और अवैध है। पार्टी ने यह भी आग्रह किया है कि आयोग इस मामले की जांच करे और आदेश जारी करे कि इस तरह का कोई ‘विलय नहीं हुआ है।’ज्ञापन देने वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम टुकी ने किया।

nabab-tuki

ज्ञापन में कहा गया है कि अरुणाचल प्रदेश की कांग्रेस कमेटी की इस तरह की कोई बैठक नहीं हुई। इसके फैसले के बारे में पीपीए का दावा निराधार और गलत है। कांग्रेस या उसकी राज्य इकाई द्वारा पीपीए में विलय के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसमें कहा गया है कि कानूनी दृष्टि से भी विलय का दावा टिक नहीं सकता। यह चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के उलट है।

ज्ञापन में कहा गया है कि पीपीए ने 16 सितम्बर के एक प्रस्ताव का हवाला दिया है जिसमें दावा किया गया था कि अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं और पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई जिसमें 43 विधायक मौजूद थे और उन्होंने पीपीए के साथ विलय का निर्णय लिया। जबकि सच्चाई यह है कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में पीपीए की सदस्यता शून्य है।

Related posts

विकास दुबे के एनकाउंटर पर उठ रहे ये 10 सवाल, कैसे मिलेगा इनका जवाब

Rani Naqvi

Earthquake In Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के 2 जिलों में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 दर्ज

Rahul

सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया की बिगड़ी तबीयत, केजरीवाल अब भी डटे

mohini kushwaha