मनोरंजन

अरशद वारसी के बंगले के एक हिस्से को बीएमसी ने गिराया

Untitled 152 अरशद वारसी के बंगले के एक हिस्से को बीएमसी ने गिराया

मुंबई। मुंबई महानगर के अवैध निर्माण तोड़ू दस्ते ने मुंबई के वर्सोवा इलाके में बने अरशद वारसी के बंगले के अवैध निर्माण वाले हिस्से को गिरा दिया। महानगर पालिका के एक अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को इस कार्रवाई के लिए अरशद वारसी को अधिकारिक तौर पर नोटिस दे दिया गया था।

Untitled 152 अरशद वारसी के बंगले के एक हिस्से को बीएमसी ने गिराया

बताया जाता है कि जब बंगले का अवैध निर्माण गिराया जा रहा था, तो अरशद वारसी बंगले में नहीं थे। उनके बारे में कहा गया कि वे हैदराबाद में रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल 4 की शूटिंग में बिजी थे। मनपा अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि अरशद वारसी ने बंगले की दूसरी मंजिल पर 1300 स्कावयर फुट का अवैध निर्माण किया था, जिसकी शिकायत पड़ोसियों द्वारा पुलिस और मनपा में की गई थी।
अरशद ने ये बंगला एयर इंडिया के एक सेवानिवृत्त अधिकारी से कुछ साल पहले खरीदा था और फिर पुनर्निमाण के लिए काम शुरू कर दिया, लेकिन इसके लिए उन्होंने मनपा से जरूरी परमीशन नहीं ली थी। मनपा अधिकारियों ने संकेत दिया है कि बंगले के निर्माण की जांच की जा रही है और बाकी निर्माण में कुछ अवैध हुआ, तो उसे भी तोड़ा जाएगा। अरशद वारसी की ओर से अभी तक इस घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गैरतलब है कि इनदिनों बीएमसी बॉलीवु़ड कलाकारों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाती नजर आ रही हैं बीते दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर का जिम ढहा दिया था बीएमसी को ऐसी सूचना मिली थी कि अर्जुन कपूर ने अपरनी बिल्डिंग की टेरेस पर अवैध निर्माण एक कमरा बनाया था।

Related posts

84 साल की उम्र में मशहूर संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई शख्सियतों ने जताया शोक

Rahul

रिया सेन ने किया सनी लियोनी को रिप्लेस

Srishti vishwakarma

निर्देशक के रूप में मेरे अपने निश्चित सिद्धांत : करण जौहर

bharatkhabar