देश Breaking News featured राज्य

एक तरफ बरेलवी का फतवा तो दूसरी तरफ लहराएगा ओम रेजीडेन्सी का130 फिट ऊंचा तिरंगा

Bareilly flag एक तरफ बरेलवी का फतवा तो दूसरी तरफ लहराएगा ओम रेजीडेन्सी का130 फिट ऊंचा तिरंगा

बरेली। जहां एक तरफ 15 अगस्त के मौके पर बरेलवी द्वारा राष्ट्रगान और भारत माता की जय का विरोध किया गया है। वहीं ओम रेजीडेन्सी 15 अगस्त 2017 को बरेली मंडल का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज जिसकी ऊंचाई 130 फीट है अपने मुख्य द्वार पर फहराने जा रही है । जिसका उद्घाटन माननीय वित्त मंत्री भारत सरकार श्री संतोष गंगावर द्वारा किया जाएगा। इस टाउनशिप और राष्ट्र ध्वज को बनाने की प्रेरणा श्री कुलजीत सिंह ओबराय जी जिनका राष्ट्र के प्रति असीम लगाव था उनके द्वारा इसकी प्रेरणा दी गई थी। जो सरकार के रूप में आज हमारे सामने आई है। सरदार कुलजीत सिंह ओबराय जी आजादी के वक्त से ही विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़े और समाज में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Bareilly flag एक तरफ बरेलवी का फतवा तो दूसरी तरफ लहराएगा ओम रेजीडेन्सी का130 फिट ऊंचा तिरंगा

बता दें कि संस्था के निदेशालयों का मानना है कि राष्ट्रीय ध्वज के इस विशाल रूप से जन-जन में देश भक्ति की भावना का संचार होगा। और देश प्रेम जागृत होगा। इस टाउनशिप का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रारूप में किया जा रहा है। टाउनशिप में समस्त आधुनिक सुविधाओं के साथ ड्रेनेज और सीवरेज उपलब्ध हैं। साथ हा साथ बैंक और ए टी एम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इस टाउनशिप में लगभग 200 मकान, सड़के और हरे भरे पार्कों का निर्माण भी किया गया है।

वहीं इस टाउनशिप का तहसील स्तर पर विकसित करने का उद्देश्य शहरों में बढ़ते हुए दबाव को कम करना और तहसील से शहर की तरफ पलायन रोकना है। इस टाउशिप के मुख्य मार्ग पर एक आधुनिक कामर्शियल हब का निर्माण किया जाएगा। जो निवेश और व्यापार के लिए लोगों को बेहतर विकल्प के रूप में अवसर प्रदान करेगा। इस टाउनशिप को विकसित करने में मुख्य रूप से श्री अशोक गोयल, श्री दिनेश गोयल, श्री राजेश अग्रवाल, श्री नीरज गोयल, श्री हरदीप सिंह ओबराय, और श्री हर्षित अग्रवाल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related posts

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान, राम मंदिर पर दोस्ताना हल चाहते हैं मुसलमान

mahesh yadav

मेरी बेटी , मेरा अभिमान , ऐसा परिवार जिसने नवजात कन्या का किया भव्य ग्रहप्रवेश

Rani Naqvi

प्रेरक मिशन से बदलेगी प्राइमरी स्कूलों की दशा, होंगे ये बड़े बदलाव

Aditya Mishra