September 8, 2024 7:21 am
featured यूपी

फौजी को अचानक आया हार्ट अटैक, निधन से परिजनों में मचा कोहराम, जानिए क्या है पूरा मामला

फौजी को अचानक आया हार्ट अटैक, निधन से मचा कोहराम, जानिए क्या है पूरा मामला

प्रयागराज। प्रयागराज की पवित्र धरती से आज एक और बेटा विदा हो गया। प्रयागराज के हंडिया विकासखंड ग्रामसभा कुराकाठ के रहने वाले राजेश कुमार सरोज का मंगलवार को अचानक हार्ड अटैक आने से निधन हो गया।

फौजी राजेश कुमार आईटीबीपी में कमांडो थे और वो 42 बटालियन में सेवारत थे।

पश्चिम बंगाल में लगी थी ड्यूटी

बताया जा रहा है कि उनकी ड्यूटी बंगाल के मिदनापुर में लगी थी, जहां 29 मार्च को उनके सीने में अचानक दर्द हुआ।

फौजी को अचानक आया हार्ट अटैक, निधन से मचा कोहराम, जानिए क्या है पूरा मामला

इसके बाद साथी जवानों ने उनको तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उनकी मौत की वजह अचानक हार्ड अटैक का आना बताया है।

दो बेटी और पुत्र को छोड़ गए अकेला

वहीं फौजी राजेश कुमार सरोज के निधन की खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। उनके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ पैतृक निवास लाया गया जहां पर लाक्षागृह घाट पर ले जाकर गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

फौजी को अचानक आया हार्ट अटैक, निधन से मचा कोहराम, जानिए क्या है पूरा मामला

 

फौजी राजेश कुमार की एक बेटी और दो पुत्र हैं। इनके पिता का नाम चिंतामणपुर सरोज है, जो बेटे के जाने के गम में बदहवास हो गए हैं।

वंदेमातरम से गूंजा लाक्षागृह घाट

वहीं अत्येष्टि कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम की गूंज से पूरा लाक्षागृह घाट गूंज उठा। लाक्षागृह में मौजूद भारी संक्या में उपस्थित लोगों ने फौजी राजेश कुमार सरोज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और खुद भी भारत माता की जय के नारे लगाए।

फौजी को अचानक आया हार्ट अटैक, निधन से मचा कोहराम, जानिए क्या है पूरा मामला

इसके बाद लाक्षागृह घाट पर फौजी राजेश कुमार के कामों को याद किया गया। इस दौरान लाक्षागृह घाट का माहौल गमगीन रहा।

Related posts

Uttarakhand: जोशीमठ में हो रहे भू-धसाव पर सीएम धामी ने की उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा, दिए जरूरी निर्देश

Rahul

World Cup 2023 West Indies Team: विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

Rahul

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी महर्षि वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं

mahesh yadav