featured देश

सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश करने वाले दो आतंकी ठेर, दो जवान भी शहीद

ुलरप सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश करने वाले दो आतंकी ठेर, दो जवान भी शहीद

श्रीनगर। कश्मीर को दहलाने के लिए सीमा पार से आतंकियों के दो दलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की हंदवाड़ा तहसील में घुसने की कोशिश की। दोनों ही दल सीमा4 के अंदर दाखिल हो चुके थे। लेकिन सेना के सतर्क जवानों ने उनके नापाक इरादों पर पानी फेर दिया। नौगाम में हुई भीषण मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए, जबकि दो जवान भी शहीद हो गए। देर रात तक यहां मुठभेड़ जारी रही। वहीं, बड़ी बहक में हुई मुठभेड़ के बाद घुसपैठिये गुलाम कश्मीर भाग गए। यहां मुठभेड़स्थल पर पिट्ठू बैग और कई सामान मिलने के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी रखा गया है। इस अभियान में पैरा कमांडो का दस्ता भी भाग ले रहा है।

ुलरप सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश करने वाले दो आतंकी ठेर, दो जवान भी शहीद

बता दें कि रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने नौगाम सेक्टर में जारी मुठभेड़ में दो जवानों की शहादत और दो आतंकियों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि घुसपैठ की कोशिश पूरी तरह नाकाम हो गई है। लेकिन मारे गए आतंकियों के कई साथियों के वहीं कहीं छिपे होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा गया है। आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश सूरज डूबने के बाद किसान बटालियन इलाके में की थी।

एलओसी पर गश्त कर रहे 4/1 जीआर के जवानों ने पांच से छह आतंकियों को एलओसी पर भारतीय इलाके में आते देखा। जवानों ने उन्हें ललकारते हुए चेतावनी दी। इस पर घुसपैठिये वापस गुलाम कश्मीर की तरफ भाग निकले। जवानों ने उनका पीछा किया। उन्होंने समझा कि आतंकी गुलाम कश्मीर में अपने लांचिंग पैड पर चले गए हैं। जैसे ही वह आगे एलओसी के अंतिम छोर पर पहुंचे, झाडि़यों में छिपे आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान दो जवान शहीद हो गए और दो आतंकी भी मारे गए।

इससे पहले नौगाम से करीब तीस किलोमीटर दूर सुबह हंदवाड़ा तहसील के अंदर जुनरेशी जंगल और बंगुस घाटी के बीच बड़ी बहक इलाके में भी छह से सात आतंकियों का एक अन्य दल एलओसी पार कर भारतीय सीमा में काफी अंदर तक आ गया था। सेना की छह आरआर के जवानों के गश्तीदल ने घुसपैठियों को देखते ही आत्मसमर्पण के लिए ललकारा। इस पर घुसपैठियों ने जवानों पर फायर कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। आतंकियों की तरफ से गोलियों की बौछार बंद होने पर जवानों ने मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली तो उन्हें वहां एक पिट्ठू बैग और कुछ अन्य सामान मिला। इसके अलावा कुछ खून के धब्बे भी मिले। जिस जगह मुठभेड़ हुई वहां से आतंकियों को वापस गुलाम कश्मीर जल्द पहुंचना बहुत मुश्किल है और वह वहीं कहीं जंगल में छिपे हो सकते हैं। इसलिए सेना ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रखा है।

Related posts

अल्मोड़ा: चुनावी कसरत तेज, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ जनों को घर पर होगी मतदान की सुविधा

Neetu Rajbhar

यूपी में 100 के पार हुआ विधानसभा चुनाव-2022 का पारा,सपा विधायक का वीडियो वायरल

Rani Naqvi

Air India Urine Case: पेशाब कांड मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को मिली जमानत

Rahul