Breaking News खेल

पिता के नक्शे कदम पर अर्जुन तेंदुलकर, बाउंसर देख शिखर धवन भी रह गए हक्का-बक्का

arjun tendulkar 1 पिता के नक्शे कदम पर अर्जुन तेंदुलकर, बाउंसर देख शिखर धवन भी रह गए हक्का-बक्का

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी क्रिकेट में अपनी तरह माहिर बना रहे हैं। दरअसल अर्जुन तेंदुलकर ने विराट कोहली और भारतीय टीम के उनके साथियों के लिए नेट्स पर गेंदबाजी कर वानखेड़े स्टेडियम में खड़े हर शख्स और खिलाड़ी को सक्ते में डाल दिया और एक पल के लिए हर किसी की नजर उन पर टिक गई। इस दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने भी उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा। arjun tendulkar 1 पिता के नक्शे कदम पर अर्जुन तेंदुलकर, बाउंसर देख शिखर धवन भी रह गए हक्का-बक्का

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड क खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले भारतीय टीम ने शाम चार बजकर 15 मिनट पर जब ये अभ्यास शुरू किया तो 18 वर्षिय अर्जुन ने तुरंत गेंद को अपने हाथ में पकड़ लिया। अर्जुन ने पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन को और फिर कप्तान विराट कोहली को गेंदबाजी करवाई। इसी के साथ अर्जुन ने शिखर को बाउंसर फेंक सबको चौंका दिया। अर्जुन की इस बॉलिंग के सामने धवन टीक नहीं पाए और वो पहली ही गेंद में ऑउट हो गए। धवन ने इस बॉल पर पुल शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन स्पीड से बीट हो गए और बॉल विकेट के पीछे चली गई।

उन्होंने अजिंक्य रहाणे और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव के लिए भी गेंदबाजी की। इस युवा तेज गेंदबाज ने भरत अरूण से भी बात की। यह पहला अवसर नहीं है जबकि अर्जुन ने भारतीय टीम के लिए नेट्स पर गेंदबाजी की।  इससे पहले वह इंग्लैंड में आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल से पहले लार्ड्स पर भारतीय महिला टीम के लिये भी नेट्स पर गेंदबाजी कर चुके हैं। एक आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए मुंबई अंडर-19 टीम में चुने गए अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

Related posts

सहरसा में सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई को गोली मार भागे बदमाश

Aman Sharma

ताजमहल एशिया के 50 सर्वाधिक सुंदर स्थानों में शामिल

bharatkhabar

राजौरी के केरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

shipra saxena