दुनिया

उत्तर सीरिया में नए देश का गठन मंजूरी नहीं : एर्दोगन

Turkey president उत्तर सीरिया में नए देश का गठन मंजूरी नहीं : एर्दोगन

इस्तांबुल। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगन ने शनिवार को उत्तरी सीरिया में नए देश का गठन नहीं होने की प्रतिबद्धता जताई। एर्दोगन ने इस्तांबुल में देश के विदेश आर्थिक संबंध बोर्ड को दिए संबोधन में कहा, “हम कभी भी इस तरह के देश के गठन को मंजूरी नहीं देंगे।

turkey-president

एर्दोगन ने उत्तरी सीरिया में आतंक से मुक्त सुरक्षित क्षेत्र के गठन की भी प्रतिबद्धता दोहराई। गौरतलब है कि तुर्की ने सीरियाई कुर्दो को आने से रोकने के लिए उत्तरी सीरिया में 24 अगस्त से एक सैन्य अभियान शुरू किया है।

Related posts

सुरक्षा बल के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

Srishti vishwakarma

हिलेरी दिमागी तौर पर राष्ट्रपति बनने लायक नहीं: ट्रंप

bharatkhabar

न्यूयॉर्क मॉल में गोलीबारी के चलते 2 लोग गिरफ्तार

shipra saxena