बिज़नेस

IRCTC ने पेश की नई योजना, ऑनलाइन टिकट पर मिलेगा कैशबेक

Untitled 86 IRCTC ने पेश की नई योजना, ऑनलाइन टिकट पर मिलेगा कैशबेक

नई दिल्ली। रेल यात्रियों को रेल टिकट बुक करने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता हैं कुछ समय पहले भी यही दिक्कत आ रही थी। ऐसे में अब रेल यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने एक नई योजना की शुरुआत की हैं। इस योजना के तहत अब यात्री अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन टिकट बुक आसानी से कर पाएंगे।

Untitled 86 IRCTC ने पेश की नई योजना, ऑनलाइन टिकट पर मिलेगा कैशबेक

साथ ही आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक करने के पर यात्रियों को 50 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। आईआऱसीटीसी सीएमडी एके मनोचा ने मंगलवार को कहा भारत के सबसे बड़े ई कामर्स संस्थान की सफलता का सबसे बड़ा मंत्र हैं नई टेक्नोलॉजी को जोड़ना इससे हमें अपने प्लेटफार्म पर उपभोक्ताओं को जोड़ने में मदद मिलती हैं।

इस योजना का लाभ यात्रियों को आईआऱसीटीसी की एमवीजा पेमेंट प्रक्रिया केस जरिए मिलेगा यात्रियों को एमवीजा से अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को लिंक करना होगा इसके लिए यात्री अपने फोन में एमवीजा एप डाउनलोड कर डेबिट और क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं। यहां यूजर की जानकारी एकदम सुरक्षित रहेगी। यह ऑफऱ 4 सितम्बर तक वैध हैं।

आपकों बता दें कि इस योजना से देशभर के यात्रियों को काफी फायदा होगा साथ ही वह केवल क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट बुक कर पाएंगे। ऐसे में देखा जाए तो अब यात्रियों को बेवसाइट पर जाकर टिकट बुक करने की जरुरत नही हैं। यह योजना स्मार्टफोन से डिजीटल भुगतान बढ़ाने में मदद करेगी।

 

Related posts

शेयर बाजार में मिले-जुले रुख के बीच बाजार मजबूती के साथ बंद

shipra saxena

शेयर बाजार में गिरावट: विदेशी निवेशकों ने इस महीने निकाले 37,721 करोड़

Rahul

मूडीज ने 2021 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 9.6 प्रतिशत किया

Rahul