देश

हाईकोर्ट में जजों की नियुक्तिः सरकार ने 43 नामों को वापस भेजा

CJI हाईकोर्ट में जजों की नियुक्तिः सरकार ने 43 नामों को वापस भेजा

नई दिल्ली। जजों की नियक्ति को लेकर केंद्र सरकार अब भी कोई खास कदम उठा नहीं रही है, देश में कई बार इस मुद्दे पर बहस की जा चुकी है। एक बार फिर से क्रेद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच तकरार हो सकती है। आपको बता दें कि हाईकोर्ट में जजों की कमी में हालिया कई रिपोर्ट सामने आए हैं, हाल ही में जजों की नियुक्ति के लिए कोलेजियम ने 77 जजों के नाम भेजे थे जिसमें से सरकार ने 43 नामों को सरकार ने वापस लौटा दिया है।

cji

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से बताया गया है कि भेजे गए 77 नामों में से चर्चा के बाद 34 जजों के नामों पर मुहर लगी है बाकी के 43 जजों  के नाम पर दोबारा चर्चा की जाएगी इसलिए उसे वापस कोलेजियम के पास भेज दिया गया है। इस पर मुख्य न्यायाधीश टीएसठाकुर ने कहा है कि कोलेजियम की अगली मीटिंग 15 नवंबर को हो रही है, जिसमें इन नामों पर दोबारा से विचार किया जाएगा।

Related posts

हाईकोर्ट का फैसला: हाजी अली दरगाह में महिलाओं की एंट्री को इजाजत

bharatkhabar

कश्मीरी जुनैद कुरैशी ने UNHRC में किया पाकिस्तान का पर्दाफाश

Samar Khan

रक्षाबंधन के दिन लाल चौक पर तिरंगा फहराना चाहती हैं ये लड़की

Pradeep sharma