बिज़नेस

एप्पल आईफोन 7 का उत्पादन 10 फीसद बढ़ा

iphone एप्पल आईफोन 7 का उत्पादन 10 फीसद बढ़ा

न्यूयॉर्क। कुपर्टिनो की दिग्गज एप्पल कंपनी अपने अगली पीढ़ी के आईफोन 7 के शुभारंभ से एक दिन पहले, हैंडसेट बनाए जाने के लिए पुर्जो की मांग में 10 फीसदी वृद्धि से इसकी सफलता को लेकर उत्साहित है। ‘द नेक्स्ट वेब’ पर मंगलवार को जारी रपट के अनुसार, “यह पाया गया है कि गैर ‘एस’ वाले आईफोन संस्करणों ने ‘एस’ की तुलना में ज्यादा अच्छा और उत्साहजनक प्रदर्शन किया।”

iphone

यह कदम उठाने का यह खासा दिलचस्प समय है, जब सैमसंग अपने वैश्विक स्तर पर प्रमुख प्रीमियम डिवाइस गैलेक्सी नोट 7 में बैटरी की गड़बड़ियों की वजह से उसे वापस ले रही है, तो एप्पल को उम्मीद है कि वह उसके वफादार ग्राहकों को खींचने में कामयाब रहेगी। हालांकि अभी तक मांग बढ़ने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 

Related posts

फ्री कॉलिंग पर ट्राई ने रिलांयस जियो से मांगा जवाब

Anuradha Singh

अलविदा 2017- जीएसटी का ऐसा था 2017 में बाजार पर प्रभाव

Rani Naqvi

क्या आपका खाता स्टेट बैंक में है, सुनों, नियम बदल गया है, इसे जान लो

bharatkhabar