मनोरंजन

पद्मावती विवाद पर बोले अनुराग कश्यप, इंडस्ट्री में डरने लगें हैं लोग

padmawati पद्मावती विवाद पर बोले अनुराग कश्यप, इंडस्ट्री में डरने लगें हैं लोग

मुंबई। फिल्म ‘पद्मावती’ पर आए दिन कोई ना कोई चर्चा हो रही। करणई सेना द्वारा विरोध की ऐसी आग जली है कि फिल्म की रिलीज डेट तक टाल दी गई। इस फिल्म पर इंडस्ट्री के लोगों के साथ कई राजनितिक हस्तियों ने भी जमकर बयानबाजी की।

padmawati पद्मावती विवाद पर बोले अनुराग कश्यप, इंडस्ट्री में डरने लगें हैं लोग

हाल ही में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और आनंद एल राय ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि फिल्म समुदाय के लोग भंसाली के समर्थन में आने से डर रहें हैं। भंसाली को राजपूत समुदाय और नेताओं की आलोचना झेलनी पड़ रही है।

बता दें की दीपिका और संजय लीला भंसाली के नाम पर कई तरह के फतवे जारी किए गए जहां उनके नाक और गर्दन काटने की बात की गई। फिल्म निर्माताओं से सर्टिफिकेट ना मिलने तक और फिल्मपर बढ़ते बवाल को देखते हुए फिल्म की रिलीज टाल दी गई है।

Related posts

दिलीप कुमार को मिली धमकी, सायरा बानो ने लिखी फडणवीस को चिट्ठी

Vijay Shrer

मनमोहन सिंह पर बनने वाली फिल्म में सेंसर का पेंच

Srishti vishwakarma

Filmmaker Kuljit Pal Passed Away: दिल का दौरा पड़ने से फिल्म निर्माता कुलजीत पाल का निधन

Rahul