राजस्थान

पाकिस्तानी सीमा के पास मिली एंटी टैंक माइन

pakistan पाकिस्तानी सीमा के पास मिली एंटी टैंक माइन

राजस्थान। श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर कस्बे के एक खेत में एंटी टैंक माइन मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मंच गया ।पहले सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने सेना के जवानो को सूचत किया जिसके बाद सैना के अधिकारियों ने माइन को कब्जे में लेकर सुरक्षा घेरा बना कर जांच शुरु कर दी।

मौके पर पहुंचे सैन्य अधिकारियों ने किसी भी तरह के खतरे से इनकार करते हुए बताया की ये एंटी टैंक माइन पहले से ही डिफ्यूज है और इसके ब्लास्ट होने की आशंका नहीं है।

pakistan पाकिस्तानी सीमा के पास मिली एंटी टैंक माइन

श्रीगंगानगर साधुवाली से 5 राजपूत बटालियन के जवानो ने बताया की करीब एक महीने पहले भी पाकिस्तान के सेंट्रल कुर्रम एजेंसी के गदर इलाके में ऐसी एक एंटी टैंक माइन से पैसेंजर वैन में ब्लास्ट हुआ था। इस हादसे में 6 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी।बताया जा रहा है की ये टैंक माइन सड़क के किनारे दबी हुई थी।

 

Related posts

IAS Tina Dabi Wedding: टीना डाबी की प्रदीप गवंडे के साथ शादी आज, मराठी-राजस्थानी रीति-रिवाजों से होंगी शादी की रस्में

Neetu Rajbhar

शांतिपूर्ण संपन्न हुए चुनाव, एसडीएम ने धन्यावाद ज्ञापित करते हुए कहा- बहरोड़ की जनता समझदार और जगरूक

Aman Sharma

7 लाख रुपये की घूस ले रहे थे आईआरएस, तभी पहुंची पुलिस!

kumari ashu