दुनिया

अब क्या करेगा पाकिस्तान, अमेरिका ने दिया झटका

Obama Nawaz अब क्या करेगा पाकिस्तान, अमेरिका ने दिया झटका

वॉशिंगटन। पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से बड़ झटका लगा है। अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर (दो हजार करोड़ रुपये) की सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है।

Obama_Nawaz

इस रकम पर रोक लगाने के लिए पैनल ने एक बिल पास किया है। पैनल ने कहा है कि यह रोक तब तक जारी रहेगी जब तक रक्षा मंत्री कांग्रेस के सामने यह प्रमाणित न कर दें कि इस्लामाबाद ने हक्कानी नेटवर्क के खात्मे के लिए कठोर कदम उठाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सीनेट की समीति ने सोमवार को पाक को दी जाने वाली सैन्य सहायाता राशि पर रोक के लिए एक बिल को मंजूरी दी। समिति ने कहा है कि यह रोक तब तक जारी रहेगी जब तक अमेरिकी रक्षा मंत्री कांग्रेस के सामने यह प्रमाणित न कर दें कि इस्लामाबाद ने हक्कानी नेटवर्क के खात्मे के लिए कठोर कदम उठाए हैं। मालूम हो कि इससे पहले सीनेट ने बीते हफ्ते ही ‘नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट (एनडीएए-2017)’पास किया था।

Related posts

ब्रिटेन में भी छिन गई माल्या की छत,! नहीं चुकाया 206 करोड़ का लोन, स्विस बैंक लग्जरी अपार्टमेंट बेचकर करेगा वसूली

Rahul

विलियम केलिन, सर पीटर रैटक्लिफ और ग्रीग सेमेंजा शेयर को मिला मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार

Trinath Mishra

रिसर्च : कोरोना की तीसरी डोज के मुकाबले चौथी डोज ज्यादा कारगर, तेज़ी से बढ़ा रही इम्यूनिटी

Rahul