हेल्थ

करे आंवले का सेवन दूर होगी यूरीन की समस्या

itly 1 करे आंवले का सेवन दूर होगी यूरीन की समस्या

हेल्थ डेस्क। आज के समय में महिलाओं और पुरुषों को यूरीन की समस्या होती हैं। हांलाकि ये समस्या महिलाओं में ज्यादा होती हैं। लेकिन पुरुषों के लिए ये एक बीमारी की तरह हैं जो कुछ पुरुषों में होती हैं जबकि इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा होती हैं। ये समस्या मूत्र मार्ग में संक्रमण के कारण होता हैं।

itly 1 करे आंवले का सेवन दूर होगी यूरीन की समस्या

इसके इलाज के लिए महिलाएं ना जाने कौन कौन से मंहगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं और पता नही किन किन डॅाक्टरों के पास जाती हैं।

जबकि इसका एक आसान सा घरेलू उपाय हैं आंवले का जूस जो कि पेशाब के रास्ते में होने वाले संक्रमण का एक बेहतर प्राकृतिक उपाय हैं तो आंवला इसका रामबाण इलाज हैं।

कैसे करे आंवले का इस्तेमाल
रोज सुबह खाली पेट एक गिलास आंवले का जूस पिएं।
इससे शरीर में मौजूद सारे विषैले तत्व बाहर निकल जाएंगे।
जिससे की पेट और किडनी साफ हो जाएंगी।
यूरीन इंफेक्शन की समस्या नहीं होगी।

Related posts

रूस में मिला 48.5 हजार साल पुराना ‘जॉम्बी वायरस’, दुनिया में फिर से आ सकती है कोरोना जैसी महामारी

Rahul

गर्मियों में इसलिए पीएं गन्नें का जूस-होगें फायदे

mohini kushwaha

केरल ने बढ़ाई देश की चिंता, 24 घंटों में कोरोना के 20,487 नए मामले आए सामने

Neetu Rajbhar