उत्तराखंड

उत्तराखण्ड में शाह बोले- सीमा पार से गोली आ रही है, यहां से गोला जा रहा है

amit shah उत्तराखण्ड में शाह बोले- सीमा पार से गोली आ रही है, यहां से गोला जा रहा है

उत्तराखंड। सत्ता परिवर्तन के की लड़ाई में बीजेपी की जंग का आगाज हो चुका है। उत्तराखण्ड में बाजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी परिवर्तन रैली में कहा कि आगामी समय में भाजपा की विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जनता को पार्टी के प्रति आश्वासित करते हुए उन्होंने कहा कि भजपा जनता की हर समस्या में साथ खड़ी है। देवभूमि उत्तराखंड के विकास को लेकर उन्होंने लोगों से मोदी सरकार का साथ देने की बात कही। इसके बाद मंच से उन्होंने ‘भारत माता की जय’ और वंदे मातरम’ के नारे लगाए।

amit-shah

 

शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में सीमा पर गोली चलाने के लिए भी सेना को दस बार पूछना पड़ता था। लेकिन आज केंद्र सरकार ने सीमा पर खड़े सैनिकों को जवाबी कार्यवाही के पूरे अधिकार दिए हैं। मोदी सरकार आज सीमा पर दुश्मनों को उल्टे पांव वापस लौटा रही है। वहां से गोली आ रही है, यहां से गोला जा रहा है। इसके साथ शाह ने मोदी जी के गरीब जनता के लिए योजनाओं का भी ब्योरा जनता को दिया।

Related posts

वादियों और धार्मिक स्थलों के एक साथ दर्शन के लिए जाएं ‘भीमताल’

Vijay Shrer

उपराष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था हुई चुस्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

Trinath Mishra

IAS स्टिंग मामलाः चैनल के CEO उमेश शर्मा की जेल से रिहाई,पुलिस ने भेजा रांची

mahesh yadav