featured देश राज्य

कामाख्या का आशीर्वाद लेकर चुनावी बिगुल फूंकने मेघालय रवाना हुए अमित शाह

amit shah

गुवाहाटी,। अपने चार दिवसीय पूर्वोत्तर यात्रा के पहले चरण में शुक्रवार की देर रात गुवाहाटी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को मां कामाख्या का दर्शन कर मेघालय में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए। चालू वर्ष में पूर्वोत्तर के मेघालय तथा त्रिपुरा में होने जा रहे विधानसभा चुनावों का एक तरह से भाजपा अध्यक्ष ने शनिवार को मां कामाख्या मंदिर से शंखनाद कर दिया। मां कामाख्या का आशीर्वाद लेने के बाद वे मेघालय के लिए रवाना हुए।

amit shah
amit shah

वहीं अमित शाह मेघालय के गारो पहाड़ में आयोजित दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वे मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंचकर वहां पर भाजपा के एक कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। शाम को वे मेघालय के भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ अनौपचारिक बैठक करेंगे। रात को शिलांग में ही ठहरेंगे तथा रविवार की सुबह त्रिपुरा के लिए रवाना हो जाएंगे। इन दोनों ही राज्यों में चालू वर्ष में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति पर स्थानीय नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे। बताया जाता है कि अपने त्रिपुरा प्रवास के दौरान अमित शाह चुनाव में पार्टी की रणनीति पर बातचीत करेंगे।

बता दें कि अमित शाह के साथ इस चार दिवसीय दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव तथा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह भी मौजूद हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की देर रात गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचने पर अमित शाह के स्वागत में असम प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास, राज्य के वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा तथा राज्य के उद्योग मंत्री चंद्रमोहन पटवारी पहले से मौजूद थे। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष के आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। रात के 12.30 बजे गुवाहाटी सर्किट हाउस पहुंच कर भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। रात को सर्किट हाउस में ठहरने के बाद सुबह 11 बजे मां कामाख्या का दर्शन करने बाद वे मेघालय के लिए रवाना हो गए।

Related posts

आज़म खान परिवाद पर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर का बयान दर्ज

Rani Naqvi

यूपी में धान खरीद ने पकड़ी रफ्तार, अब तक खरीदा गया आठ लाख मीट्रिक टन धान

Rahul

मुख्य सचिव और सीएम के बीच होगी बैठक, प्रकाश बोले दोबारा मारपीट तो नहीं होगी

Vijay Shrer