featured देश

अमित शाह ने साधु-संतों से जयपुर में लिया आशीर्वाद

jaipur, amit shah, saints, blessed, bjp, narendra modi

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय राजस्थान के दौरे पर है। शाह ने दौरे के दूसरे दिन शनिवार सुबह साधु-संतों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं।

jaipur, amit shah, saints, blessed, bjp, narendra modi
modi blessed saints

अमित शाह ने पहले पार्टी के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केन्द्रित उद्बोधन दिया और उसके बाद बैठक में उपस्थित साधु संतों से बात की। इस दौरान गौहत्या, राममंदिर, हिंदुत्व जैसे मुद्दे रहे। सरकार द्वारा जयपुर में मंदिर हटाए जाने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बताया कि राजस्थान सरकार के राज्य के सभी मंदिरों के जीर्णोद्वार कर रही है और इके लिए बजट की कमी नहीं होगी साथ ही राजे ने कहा कि सरकार सावन में अपने अपने पैसे से मंदिरों में रुद्राभिषेक करा रही है कार्यक्रम की शुरुआत में अमित शाह ने सभी संत समाज को रामायण की प्रति देकर स्वागत किया।

साधु समाज के लोगों ने कहा कि हम गोरक्षा के नाम पर किसी की हत्या नहीं करने के मामले में सरकार के साथ हैं कुछ साधुओं ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की भी बात कहीं साधु संतो में बेहद खुशी दिखी पहली बार कोई राष्ट्रीय पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष उनसे इस तरह से मिल रहा है।

अमित शाह इसके बाद बीजेपी दफ्तर में जाकर पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारियों से मुलाकात की शाह के दौरे की वजह से राजस्थान बीजेपी में चारों तरफ जोश दिख रहा है अमित शाह शनिवार को राष्ट्रपति चुने गए रामनाथ कोविंद के सम्मान में दिए भोज में शामिल होंगे और उसके बाद रात को जयपुर लौट जाएंगे।

Related posts

स्थानीय नागरिक को जीप के आगे बांधने वाले सेना अधिकारी को क्लीन चिट

piyush shukla

राज्यसभा में पीएम मोदी मौजूद, हंगामे के चलते राज्यसभा स्थगित

shipra saxena

चौथी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर का क्या है हाल

Neetu Rajbhar