featured देश

शाह और सीएम नायडू के बीच हुई राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बातचीत

amit shah and n c naudu शाह और सीएम नायडू के बीच हुई राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बातचीत

नई दिल्ली। राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर सत्ता और विपक्ष की ओर कवायद शुरू हो गई है। जहां एक तरफ पूरा विपक्ष लगातार सभी दलों से मिलकर सत्तापक्ष के विरूद्ध आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अपनी गणित सेट करने में लगी है। तो वहीं अब भाजपा भी इसके लिए कमर कस चुकी है। भाजपा ने अब इस क्रम में राजनीतिक दलों के साथ मुलाकातों और बैठकें शुरू कर दी हैं। इसी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू से मिले। इस बैठक में दोनों नेताओं ने पार्टी और आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा भी की।

amit shah and n c naudu शाह और सीएम नायडू के बीच हुई राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बातचीत

इन दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 3 दिन की तेलंगाना यात्रा पर थे। यात्रा खत्म कर फ्लाइट में चंद्रबाबू के साथ ही अमित शाह हैदराबाद गये। जहां पर दोपहर में अमित शाह और चंद्रबाबू नायडू ने साथ ही में भोजन किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू, सुरेश प्रभु और वाईएस चौधरी, चंद्रबाबू नायडू के पुत्र नारा लोकेश के अलावा आंध्र प्रदेश तेदेपा के अध्यक्ष कला वेंकट राव के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जमकर चर्चा भी की।

हांलाकि इसके पहले कुछ दिनों पूर्व जब वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की अनुमति मिली थी तो तेदेपा के कुछ नेताओं ने इस बात का विरोध किया था। इसको लेकर कहा जा रहा था कि दोनों दलों में काफी खटास हो गई थी। जिसके बाद अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से ये मुलाकात और नेताओं से बातचीत आने वाले दिनो के लिए काफी लाभ प्रद रहेगी।

Related posts

पंजाब में एसटीएफ ने किया कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश 

Rani Naqvi

Share Market Today: सेंसेक्स में 180 अंक का उछाल, निफ्टी 17,400 के पार

Rahul

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, अब 1 जनवरी से शुरू होगा वित्त वर्ष

kumari ashu