featured देश

अमित शाह ने मंत्रियों की बुलाई बैठक, ‘2019 में 350 से ज्यादा सीटें जीतना लक्ष्य’

amit shah aims, win 350 plus seats, 2019 loksabha election, loksabha

साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अब तैयारियों में जुट गई है। चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी रणनीति भी बना ली है। अक्सर देखा जाता है कि अमित शाह मंत्रियों को चुनाव की रणनीति के बारे में समझाते हैं। इसी कड़ी में अमित शाह एक बार फिर से मंत्रियों का क्लास ली है। अमित शाह ने वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक बुला कर कहा है कि 150 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां पर बीजेपी हारी थी। उन्होंने कहा है कि इन सीटों पर मेहनत करने की जरूरत है।

amit shah aims, win 350 plus seats, 2019 loksabha election, loksabha
amit shah

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि इस बार का लक्ष्य 350 से ज्यादा सीटें हासिल करना है। उन्होंने मंत्रियों से कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए वह अभी से मेहनत करें। बैठक के दौरान अमित शाह ने सीटों को लेकर एक प्रजेंटेशन भी दिया है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में 31 नेता शामिल हुए हैं। इसमें कुछ प्रदेशों के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए हैं। बैठक में अमित शाह ने मंत्रियों को कई तरह के निर्देश दिए हैं।

बैठक में सरकार की तरफ से चलाई गई योजनाओं के बारे में भी वार्तालाप की गई है। सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में मंत्रियों से जानकारी ली गई है। वही बैठक में रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, अनंत कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन मेघवाल, मनोज सिन्हा, प्रकाश जावड़ेकर शामिल हुए हैं। बैठक में यह साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। अमित शाह ने बैठक में प्रजेंटेशन दिखाते हुए यह कहा है कि सभी लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट जाए।

Related posts

मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलने के बाद पान मसाला बिहार में हुआ ठप

Trinath Mishra

बरकरार है मोदी का जादू, देश में नंबर वन नेता: सर्वे

bharatkhabar

दिल्ली के सीएम केजरीवाल का अनुमान, सोमवार तक खतरे से उपर हो जाएगी यमुना नदी

bharatkhabar