Breaking News featured दुनिया

अमेरिका की चेतावनी, ‘सुधर जाए वरना वो दिन दूर नहीं जब आतंकी कर लेंगे पाकिस्तान पर कब्जा’

america अमेरिका की चेतावनी, 'सुधर जाए वरना वो दिन दूर नहीं जब आतंकी कर लेंगे पाकिस्तान पर कब्जा'

वॉशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेतावनी दी है। अमेरिका ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने अपनी सरजमी पर चलने वाले आंतकी समूहों से अपना रिश्ता खत्म नहीं किया तो उसे आगे चलकर वो खुद अपने घर में किराएदार की तरह हो जाएगा, क्योंकि उसके भूभाग पर आतंकवादियों का कब्जा हो जाएगा। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि अभी तो आतंकियों के टारगेट पर काबुल है, लेकिन एक समय ऐसा भी आ सकता है जब उनके लिए इस्लामाबाद बेहतर टारगेट होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने न जाने कितने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराया हुआ है, जिनका आकार और प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है।  america अमेरिका की चेतावनी, 'सुधर जाए वरना वो दिन दूर नहीं जब आतंकी कर लेंगे पाकिस्तान पर कब्जा'

टिलरसन ने कहा कि पाकिस्तान को हक्कनी नेटवर्क के साथ अपने रिश्तों को खत्म करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और हक्कानी नेटवर्क के बीच यह रिश्ता करीब एक दशक पहले शुरू हुआ था लेकिन अब इसे खत्म करने की जरूरत है। टिलरसन ने कहा कि अगर पाकिस्तान सजग नहीं हुआ तो उसे अपने ही देश पर नियंत्रण खोना पड़ सकता है।  गौरतलब है कि टिलरसन की इस चेतावनी के से पहले अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने बयान दिया था कि अफगानिस्तान के लिए अमेरिका की नई रणनीति की वजह से अफगान नैशनल सिक्यॉरिटी फोर्सेज को ताकत मिली है और अब तालिबान आतंकी पीछे हट रहे हैं।
पेंटागन ने अपने बयान में कहा कि अमेरिकी की नई अफगान रणनीति से यह साफ हो चुका है कि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में तब तक रहेगी जब तक कि वहां स्थिरता नहीं आ जाती। बयान में कहा गया कि नई रणनीति से अमेरिकी जवानों को दुश्मन का सामना करने के लिए पहले से भी ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। अमेरिका की तरफ से ये दोनों अहम बयान ऐसे वक्त में आए हैं जब ट्रंप प्रशासन बार-बार पाकिस्तान से कह रहा है कि वह अपनी सरजमीं पर आतंकियों के सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करे।

Related posts

उपचुनाव में हार के बाद वसुंधरा ने तोड़ी चुप्पी, बताया हार का कारण

Breaking News

डिबेट में कादरी से बोले रिजवी- हिंदू लड़की ही क्यों बनती है मुस्लिम, प्यार तो दोनों तरफ से होता है

Trinath Mishra

भाई से मनमुटाव की खबरों पर बोले तेजप्रताप- परिवार में फूट की तलाश कर रहे विरोधी

mahesh yadav