दुनिया

अपने विदेशी दौरे में सबसे पहले सऊदी अरब पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, किया ये सौदा

gfhjg अपने विदेशी दौरे में सबसे पहले सऊदी अरब पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, किया ये सौदा

नई दिल्ली। मुस्लमानों को लेकर विवादित बयान देने वाले डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले विदेशी दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का कहना है कि सऊदी अरब और अमरीका के बीच 350 अरब डॉलर का क़रार हुआ हैं। दोनों देशों के बीच 110 अरब डॉलर का हथियार सौदा भी हुआ है जो व्हाइट हाउस के मुताबिक अमरीका का अब तक का सबसे बड़ा हथियार सौदा माना जा रहाव है। डोनाल्ड और उनकी पत्नी जब सऊदी अरब बहुंची तो उनका स्वागत सऊदी के किंग सलमान ने किया। ट्रंप ने ऐसे मौके पर विदेशी दौरे के लिए निकले हैं जब अमरीका में एफ़बीआई के निदेशक जेम्स कोमी को पद से हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ट्रंप अपने इस दौरे पर इसराइल, फ़लस्तीनी क्षेत्र, वेटिकन सिटी और सिसली भी जाएंगे।

gfhjg अपने विदेशी दौरे में सबसे पहले सऊदी अरब पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, किया ये सौदा

अपने विदेशी दौरे में सबसे पहले सऊदी अरब पहुंचे ट्रंप

बता दें कि अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन का कहना है कि सऊदी अरब के साथ हुआ हथियार समझौता ‘ईरान के दुष्प्रभाव’ का जवाब देने के लिए है। रियाद में एक प्रेस वार्ता में टिलरसन ने कहा कि रक्षा प्रणाली और सेवाओं का ये पैकेज सऊदी अरब और समूचे खाड़ी क्षेत्र की दीर्घकालिक सुरक्षा को मज़बूत करेगा। ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर भी आए हैं। इवांका बिना वेतन के व्हाइट हाउस में सलाहकार हैं जबकि कुशनर ट्रंप प्रशासन के अहम सदस्य हैं। ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे और जर्मन चांसलर अंगेला मेर्कल की तरह ही इवांका ट्रंप भी बिना सिर ढके सऊदी अरब पहुंची हैं. हालांकि जनवरी 2015 में जब मिशेल ओबामा बिना सिर ढके सऊदी अरब आईं थीं तब ट्रंप ने ऐसा करने के लिए उनकी आलोचना की थी।

इस्लाम के शांतिपूर्ण दर्शन पर बात करेंगे ट्रंप

वहीं ट्रंप अरब इस्लामी अमरीकी शिखर सम्मेलन में हिस्सा भी लेंगे और इस्लाम के बारे में अपने विचार रखेंगे। समझा जा रहा है कि वो “इस्लाम के शांतिपूर्ण दर्शन” पर बोलेंगे। ट्रंप के सहयोगियों को उम्मीद है कि उनके भाषण का असर दुनियाभर में होगा और वो ‘शांति, प्रगति और स्मृद्धि के साझा दृष्टिकोण’ को दुनिया के सामने रख पाएंगे।

Related posts

परवेज मुशर्रफ के कारगिल में युद्ध छेड़ने की ये थी असली वजह

Rani Naqvi

बांग्लादेश: फेसबुक पर गलत पोस्ट से अफवाह, हिंदुओं को 100 घरों को किया आग के हवाले

Breaking News

सेना से मुठभेड़ में मारा गया अच्छाबल हमले का मास्टरमाईंड

Pradeep sharma