featured दुनिया देश

आतंकवाद का पनाहगार बनना बंद करे पाक, भारत से मिलेगा आर्थिक लाभ: जेम्स मैटिन

james mattis and Nirmala Sitharaman

नई दिल्ली। अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिन का कहना है कि अगर पाकिस्तान अपनी अतंरराष्ट्रीय जिम्मेदारियां समझने लगे और आतंकवाद को पनाह देने से बाज आ जाए। तो उसे भारते से काफी आर्थिक फायदा मिल सकता है। अमेरिका के रक्षा मंत्री ने ये बात सीनेट की प्रभावशाली सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से कही। उनका कहना है कि सरकार का रूख पहुत ही साफ है और पाक से उसकी जो भी उम्मीदें हैं। वो उसको लेकर दृढ़ है। उनका प्रशासन बदलाव लाना चाहता है। जिसके लिए वो सभी आयामों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

james mattis and Nirmala Sitharaman
james mattis and Nirmala Sitharaman

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्र पति डोनाल्ड ट्रंप के दक्षिण एशिया नीति घोषित करने के कुछ हफ्ते बाद यह बयान आया है। दक्षिण एशिया नीति में ट्रंप ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी नीति अपनाई है। मैटिस का कहना है कि निश्चित तौर पर एक पड़ोसी के तौर पर भारत की अहम भूमिका है और अगर पाकिस्तान अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को निभाने का तरीका ढूंढ लेता है और देश के अंदर किसी भी तरह की पनाहगाह का खात्मा करता है तो उसे भारत से ठोस आर्थिक लाभ हो सकते हैं।

Related posts

कांग्रेस का ‘जय भारत महासंपर्क’ अभियान कल से, जानिए पूरा कार्यक्रम

Shailendra Singh

हॉन्ग कॉन्ग ने किया इन तीन दवाओं को मिलाकर कोरोना मरीज का इलाज, जल्द मिली राहत

Rani Naqvi

TV एक्ट्रेस अमिता उद्गाता का निधन, यहां से मिली थी असफलता

mohini kushwaha