Breaking News दुनिया

येरुशलम को लेकर अलग-थलग पड़ा अमेरिका, यूएन में सदस्य देशों ने की एक सुर में निंदा

ct donald trump impeachment 20170522 येरुशलम को लेकर अलग-थलग पड़ा अमेरिका, यूएन में सदस्य देशों ने की एक सुर में निंदा

वॉशिंगटन। इजराइल को येरुशलम की राजधानी घोषित करने के बाद संयुक्त राष्ट्र में दबदबा बनाए रखने वाला अमेरिका अपने इस फैसले से अलग-थलग पड़ गया है। संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के येरूशलम वाले फैसले को लेकर अमेरिका की एक सुर में निंदा करते हुए उससे किनारा कर लिया है। यहां तक कि ब्रिटेन और फ्रांस जैसे अमेरिका के सबसे बड़े सहयोगियों ने भी उसका साथ छोड़ते हुए अमेरिका को खुलेआम फटकार लगाई है।

ct donald trump impeachment 20170522 येरुशलम को लेकर अलग-थलग पड़ा अमेरिका, यूएन में सदस्य देशों ने की एक सुर में निंदा

संयुक्ता राष्ट्र की 15 सदस्यीय प्रभावशाली सुरक्षा परीषद की आपात बैठक में केवल अमेरिकी राजदूत निकी हेली ने ही येरुशलम पर ट्रंप के फैसले का समर्थन किया है। ब्रिटेन,फ्रांस, इटली, जर्मनी और स्वीडन ने संयुक्त राष्ट्र के वक्तव्य में कहा कि वे येरुशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने और अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से येरुशलम ले जाने की तैयारियों का हम पूरजोर विरोध करते हैं।

इन सभी सदस्य देशों का कहना था कि यह फैसला सुरक्षा परिषद के संकल्पों के अनुरूप नहीं है और क्षेत्र में शांति की संभावनाओं के मद्देनजर भी मददगार नहीं है। उन्होंने कहा कि यरुशलम का दर्जा इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बातचीत के जरिए तय किया जाना चाहिए ताकि उसके दर्जे पर अंतिम समझौता हो सके। ट्रंप के फैसले का मजबूती से बचाव करते हुए हेली ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित किया कि अमेरिका ने यह फैसला अच्छी तरह जानते समझते लिया है कि इससे सवाल और चिंताएं उठेंगी।

Related posts

वसीम रिजवी पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप

sushil kumar

एडीबी का पाक बांध परियोजना के लिए आर्थिक मदद से इनकार

Anuradha Singh

भागलपुर के शोधरत छात्र भारत और विदेशी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सम्मानित

bharatkhabar