दुनिया

अमेरिका: ग्वाटेमाला के होस्टल में लगी आग, 21 बच्चों की मौत

gvatemal अमेरिका: ग्वाटेमाला के होस्टल में लगी आग, 21 बच्चों की मौत

ग्वाटेमाला। अमेरिका के ग्वाटेमाला में एक होस्टल में भयंकर आग लग गई। इस हादसे में होस्टल में रहने वाली 19 लड़कियों की मौत हो गई। साथ ही 25 से ज्यादा लड़कियां घायल होने की खबरें मिल रही है। इस हादसे में मरने वाली इन लड़कियों की उम्र 12 से 17 साल होगी।

gvatemal अमेरिका: ग्वाटेमाला के होस्टल में लगी आग, 21 बच्चों की मौत

जानकारी के अनुसार बच्चों का यह होस्टल सानजोन पिलोना नगर में है। यह होस्टल 18 साल तक की बेघर लड़कियों का पालन-पोषण करता है और उनकी पढ़ाई का खर्चा उठाता है। स्थानिय मीडिया के मुताबिक 400 बच्चों की क्षमता वाले इस होस्टल में 400 से ज्यादा बच्चे रहते है।

ग्वाटेमाला की पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से 19 शव निकाले गए है। साथ ही इस हादसे में घायल हुई बच्चियों को हाॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस होस्टम में आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी पुलिस को अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस फिलहाल आग लगने के कारण की जांच कर रही है।

Related posts

पाकिस्तान प्लेन क्रेश हादसे में कहां से आयी 3 करोड़ नकदी?

Mamta Gautam

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की आसियान समिट में होगी द्विपक्षीय वार्ता

Rani Naqvi

पंजाब के हुसैनवाला सेक्टर में पाकिस्तान की सीमा पर सुरक्षाबल अलर्ट, दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

Rani Naqvi