Breaking News दुनिया

अमेरिका और रूस आए और करीब, ट्रंप ने व्लादिमीर को कहा शुक्रिया

trump putin 0a773c04a1d6926b7353498242517e07f04e3714 s900 c85 अमेरिका और रूस आए और करीब, ट्रंप ने व्लादिमीर को कहा शुक्रिया

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन की तारीफ करते हुए शुक्रिया अदा किया है। इस बात की जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप की सराहना करने के बाद दोनों ने फोन पर बातचीत की। व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने वार्षिक सम्मेलन में अमेरिका के मजबूत आर्थिक प्रदर्शन की प्रशंसा करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का शुक्रिया अदा किया है।

trump putin 0a773c04a1d6926b7353498242517e07f04e3714 s900 c85 अमेरिका और रूस आए और करीब, ट्रंप ने व्लादिमीर को कहा शुक्रिया

व्हाइट हाउस ने कहा कि फोन पर दोनों राष्ट्रपतियों ने उत्तर कोरिया में खतरनाक स्थिति से निपटने के लिए एकसाथ काम करने पर भी चर्चा की। पुतिन ने कहा था कि ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर थोड़े से समय में ही कई अहम उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। गौरतलब है कि एक दूसरे के धूर विरोधी अमेरिका और रूस ट्रंप सरकार बनने के बाद काफी करीब आ गए हैं। यहीं नहीं इस करीबी के चलते अमेरिका की विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को जिताने के लिए रूस पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगा चुकी है।

Related posts

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता बनाने चहाते हैं दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को बेहतर

Rani Naqvi

यूपी ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता, इकोनॉमिक फ्रॉड का खुलासा कर 14 को किया गिरफ्तार

Aman Sharma

मायावती के आरोपों के बाद बोला चुनाव आयोग, नहीं है बातों में दम

kumari ashu