यूपी

अम्बेडकरनगर पुलिस का गुड वर्क

abmdkernagar अम्बेडकरनगर पुलिस का गुड वर्क

अम्बेडकरनगर। जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र से 24 जनवरीव को दिन में करीब 12 बजे तलवापार में स्तिथ स्कूल अलजामियतुल हक्कानिया के गेट के सामने से केजी कक्षा में पढ़ने वाले मासूम छात्र जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष की है इसका रूपये की लालच में एक युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया। इस घटना के सम्बन्ध में अलीगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तत्परता दिखाते हुए घटना के बारे में छान बीन करने लगी। जल्द ही पुलिस के हाथ सफलता लग गयी और मामले का खुलासा कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

abmdkernagar अम्बेडकरनगर पुलिस का गुड वर्क

मामला अलीगंज थाना का है, जहां एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाले पाँच वर्षीय मासूम छात्र की जिंदगी ही दाँव पर लग गयी। घर से विद्यालय गया मासूम और जब विद्यालय बंद हुआ तो घर नही पहुचा और परिजनों में हाहाकार मच गया। अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छान बीन में जुट गयी । इसी बीच बच्चे की माँ के मोबाईल पर फ़ोन आया की यदि अपने बच्चे की जान की सलामती चाहती हो तो पाँच लाख रुपया लेकर आ जाओ और कोई भी चालाकी मत करना वरना बच्चे की जान से हाथ धो बैठोगी। बेबस लाचार और गरीब माँ को कुछ नही सूझ रहा था।

लेकिन हिम्मत से काम लिया और पुलिस को सब कुछ बता दिया। फिर अलीगंज पुलिस ततपरता दिखाते हुए बेबस माँ की फ़िल्मी अंदाज में मदद की। अलीगंज एसओ ने जैसे तैसे 35 हजार रूपये इकठ्ठे करके महिला को दिया और बताये गए जगह पर अपहरण कर्ता को मिलने को बुलाया और जब महिला अपने बच्चे को लेने पहुची उसी समय पीछे से सादी वर्दी में पुलिस भी पहुंच गयी। फिर अपहरण कर्ता के चंगुल से मासूम को आजाद करा लिया। साथ में एक अदद बांका और उस मोबाईल को भी बरामद कर लिया। जिससे वह धमकी दे रहा था और आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया।

rp kartikay duwadi ambadkernagar अम्बेडकरनगर पुलिस का गुड वर्ककार्तिकेय द्विवेदी

Related posts

Awas Yojana: यूपी में जल्द ही अपने घर का सपना होगा साकार, योगी सरकार तेजी से कर रही है काम

Neetu Rajbhar

आगरा में विश्वविद्यालय के फेल छात्रों ने किया प्रदर्शन, जानिए क्या है वजह

Aditya Mishra

बीजेपी एमएलसी ने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र, इस बात से दिखे चिंतित

Aditya Mishra