बिज़नेस

भारत का अपमान करने वाला कोई भी PRODUCTS नहीं बेचेगा अमेजन

amazon भारत का अपमान करने वाला कोई भी PRODUCTS नहीं बेचेगा अमेजन

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारतीय राष्ट्रीय प्रतीकों व चिह्नों का अपने प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किए जाने संबंधी मामलों में केंद्र सरकार को सफाई देते हुए अमेजन ने भारत सरकार को बताया है कि उसने अपने सभी प्रॉडक्ट्स की जांच करवाई है। यह सुनिश्चित किया है कि विश्व स्तर पर ऐसा कोई भी प्रोडक्ट नहीं बेचेगा जिससे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज और चिह्नों का अपमान हो और जो कानूनन गलत हो ।

amazon भारत का अपमान करने वाला कोई भी PRODUCTS नहीं बेचेगा अमेजन

बता दें कि अमेजन ने यह कदम भारत की कड़ी आपत्ति के बाद उठाया है। विदेशों में अमेजन ऐसे कई उत्पाद बेच रहा था जिनमें भारतीय चिह्नों का प्रयोग किया गया था। अमेजन कनाडा में तिरंगे झंडे वाले पायदान बेच रहा था। इसके बाद बापू के प्रिंट में छपी चप्पलें की बात सामने आई। जिसके बाद 26 देशों में सक्रिय ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत के जबरदस्त विरोध के बाद जनवरी में अपने प्रोडक्ट्स को साइट से हटा लिया था।

Related posts

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

bharatkhabar

सिंग्लस के लिए फेसबुक लेकर आ रहा है ये नया फीचर, पढ़ें- कैसे करें यूज

rituraj

अमेरिका में लगी “चाइना मोबाइल एंट्री” पर रोक, सुरक्षा के लिहाज से बताया खतरा

mahesh yadav