बिज़नेस

टाटा संस के मैनेजमेंट में फेर-बदल, 3 ने दिया इस्तीफा

ratan tata टाटा संस के मैनेजमेंट में फेर-बदल, 3 ने दिया इस्तीफा

मुंबई। टाटा संस से साइरस मिस्त्री के निष्कासन के बाद नए अध्यक्ष की तलाश जारी है। टाटा संस ने शुक्रवार को संस्थागत ढांचे में बड़े बदलावों की घोषणा की। इसमें तीन उच्चस्तरीय अधिकारियों का इस्तीफा भी शामिल है। समूह की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “निर्मलय कुमार, एन.एस. राजन और मधु कनन ने टाटा संस के बाहर विकल्पों तलाशने का फैसला किया है और कंपनी छोड़ दी है।” इन तीनों को मिस्त्री का करीबी माना जा रहा था।

ratan-tata

समूह का कहना है कि एस.पद्मनाभन मानव संसाधनों पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही वह टाटा बिजनेस एक्सीलेंस ग्रुप का भी नेतृत्व कर रहे हैं। राजन को अमेरिका, सिंगापुर, दुबई और चीन में टाटा संस के विदेशी प्रतिनिधि कार्यालयों की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। इसके अलावा, हरीश भट्ट टाटा ब्रांड का प्रबंधन करेंगे। वह फिलहाल, मार्केटिंग और ग्राहक मामलों की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गोपीचंद कत्रागड्डा समूह के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के पद पर बने हुए हैं, जबकि संजय सिंह दिल्ली कार्यालय में सार्वजनिक मामलों के प्रमुख हैं।

Related posts

4546 करोड़ में थायरोकेयर को खरीदेगी फार्मईजी, इतने फीसदी के लिए आएगा ओपन ऑफर

Saurabh

शेयर बाजार का शुरुआती कारोबार लुढ़का

Anuradha Singh

पीएम मोदी ‘विश्व जैव ईंधन दिवस’ पर किसानों, वैज्ञानिकों, उद्यमियों की बैठक को संबोधित करेंगे

mahesh yadav