featured Breaking News देश यूपी राज्य

टला हादसा: एक ही ट्रैक पर कैसे आईं तीन ट्रेन ?

indian railways टला हादसा: एक ही ट्रैक पर कैसे आईं तीन ट्रेन ?

यूपी। इन दिनों ट्रेन हादसों से रेलवे प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। लगातार हो रहे ट्रेन हादसों के बाद अभी भी लापरवाही बरती जा रही है। मंगलवार को खबर सामने आई की इलाहाबाद के नजदीर मेट्रो ट्रैक पर तीन ट्रेन एक साथ एक ही ट्रैक पर आ गई। लेकिन इसमें किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुई है।

indian railways टला हादसा: एक ही ट्रैक पर कैसे आईं तीन ट्रेन ?
indian railways

एक ही ट्रैक पर दुरंतो एक्सप्रेस, महाबोधी एक्सप्रेस और हातिया आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई। हालांकि इसमें किसी भी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ है। वक्त रहते ही स्थिति का काबू कर लिया गया। लेकिन मामला सामने आते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और कई सवाल भी खड़े हो गए। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है कि एक ही वक्त पर तीन ट्रेन एक ही ट्रैक पर कैसे आई हैं।

देखने वाली बात यह है कि जब भी कोई रेल हादसा होता है या होने से बच जाता है तो प्रशासन की तरफ से इसकी जांच के आदेश दिए जाते हैं। फिर देखने को मिलता है कि हादसे की फाइल दबी की दबी रह जाती है। रेलवे प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े हो जाते हैं फिर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू होता है। मामला सियासी रंग लेता है, और फिर कुछ वक्त के बाद वह मामला शांत हो जाता है और किसी दूसरे मामले का इंतजार किया जाता है। लेकिन जरुरत तो इस तरह की है कि प्रशासन कुछ ऐसा करे कि रेल पर भरोसा करने वाले लोगों का भरोसा टूटे ना।

Related posts

कमलेश के चेहरे पर चाकुओं से किया गया 15 बार हमला, रिपोर्ट में और क्या हुआ खुलासा

Trinath Mishra

फिर लगेगी अदालत, फिर होगी पेशी, पत्रकार हत्याकांड में बढ़ी राम रहीम की मुश्किलें

Pradeep sharma

जब हेमा मालिनी कर रही थी रेलवे का निरीक्षण, सांड हुआ बेकाबू

Pradeep sharma