देश

2020 तक अंगूठे पर होगा पूरा लेन देनः नीति आयोग

Amitabh kant 2020 तक अंगूठे पर होगा पूरा लेन देनः नीति आयोग

बेंगलुरू। नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के बीच नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम और पीओएस मशीनें सभी 2020 तक देश में बेमानी हो जाएंगी। किसी भी प्रकार के लेनदेन के लिए सिर्फ अंगूठे का इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा, भारत आज वित्तीय प्रौद्योगिकी और सामाजिक नवोन्मेष दोनों क्षेत्रों में भारी उठापटक के दौर से गुजर रहा है। इन क्षेत्रों में यहां काफी कुछ नई चीजें हो रहीं हैं और यही उठापटक भारत को काफी आगे ले जायेगी।

Amitabh kant 2020 तक अंगूठे पर होगा पूरा लेन देनः नीति आयोग

कांत आज यहां प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन 2017 के एक सत्र को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन तीन दिन तक चलेगा। उन्होंने कहा, भारत में ये सभी चीजें बेकार हो जायेंगी और भारत यह छलांग लगायेगा कि हर भारतीय यहां केवल अपना अंगूठा लगाकर 30 सेकंड में लेनदेन करने लगेगा। युवा प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए कांत ने कहा, हम इस समय देश में डिजिटल तरीकों से भुगतान को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं और इसमें कई नये तरीकों के सामने आने से काफी उठापटक चल रही है।

उन्होंने कहा कि इस उठापटक के बीच भारत ने बायोमेट्रिक में काफी प्रगति की है जिससे काफी सफलता मिलेगी। उन्होंने हाल में जारी भीम एप और आधार के जरिये होने वाली भुगतान प्रणाली का जिक्र किया। कांत ने कहा कि भारत व्यापक तौर पर नकदी से चलने वाली अर्थव्यवस्था रही है लेकिन अब यहां एक अरब के करीब मोबाइल ग्राहक है और इतने ही बायोमेट्रिक भी हैं।

Related posts

पत्नी हो जाए ठीक इसलिए बच्चे को गोद में लेकर रिक्शा चलता है ये शख्स

kumari ashu

मुंबई में गिरी दो इमारतें, 9 लोगों को निकाला सुरक्षित

Rani Naqvi

सड़कों पर मलबा डालने पर दून नगर निगम ने वसूला 22 हजार का जुर्माना

Trinath Mishra