यूपी राज्य

हनीप्रीत को ढूंढने के लिए थानों में अलर्ट जारी

alerts in police stations हनीप्रीत को ढूंढने के लिए थानों में अलर्ट जारी

रामरहीम की कथित बेटी वा सेविका हनीप्रीत के नेपाल भागने को लेकर एटीएस हरियाणा की सूचना को संज्ञान मे लेते हुए एसपी सिद्धार्थनगर सत्येन्द्र कुमार ने नेपाल बॉर्डर से लगे थाने और लोटन मे एलर्ट जारी किया है। साथ ही साथ थानों पर हनीप्रीत की फोटो चस्पा करने का आदेश जारी किया है।

alerts in police stations हनीप्रीत को ढूंढने के लिए थानों में अलर्ट जारी
alerts in police stations

इस मामले में इंटेलिजेंस विभाग के कर्मचारियो को भी इस काम मे लगाया गया है। खास कर के 30 वर्षीय हाई प्रोफाइल स्टाइल की महिलाओं पर नजर रखने को कहा गया है। जो नेपाल की तरफ जाना चाहती हो। फिलहाल थानों पर हनीप्रीत की फोटो लगा दी गई है। और बॉर्डर से लगे थानों की पुलिस हनीप्रीत की खोज मे लग गई है।

आपको बता दें कि हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट वारंट जारी हो रखा है। लेकिन इतने दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली पड़े हुए हैं। पुलिस लगातार हनीप्रीत को ढूंढने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि राम रहीम को साध्वियों के यौन शोषण के आरोप में 20 साल की सजा पाने के बाद हनीप्रीत नेपाल भाग गई है। फिलहाल पुलिस हनीप्रीत को ढूंढने में लगी हुई है।

Related posts

अल्मोड़ा पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह, कहा- भाजपा की जीत तय

Neetu Rajbhar

सुनिए साहब: जानलेवा हमले में आए लगभग 40 टांके, भावनपुर पुलिस ने हटा दी 307 की धारा

bharatkhabar

त्योहारों के सीजन में यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कल से शुरू होंगी कई विशेष ट्रेन व बस

Neetu Rajbhar