featured Breaking News देश यूपी राज्य

पर्यटकों से छेड़छाड़ मामला: अखिलेश ने पूछा, कहा हैं एंटी रोमिया दल?

yogi and akhilesh पर्यटकों से छेड़छाड़ मामला: अखिलेश ने पूछा, कहा हैं एंटी रोमिया दल?

इन दिनों समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा बंदी कर रखी है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में बसपा छोड़ कर आए नेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री ने शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर खूब निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि फतेहपुर सीकरी में विदेशी पर्यटकों के साथ शर्मनाक घटना हुई है।

yogi and akhilesh पर्यटकों से छेड़छाड़ मामला: अखिलेश ने पूछा, कहा हैं एंटी रोमिया दल?

विदेशी पर्यटकों के साथ हुई मारपीट के मुद्दे पर अखिलेश ने बीजेपी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि विदेशी पर्यटकों के साथ ऐसा हुआ, अब कहां है एंटी रोमिया टीम ? कुछ लोग ताजहमल जाकर दिया जलाते हैं और पूजा-पाठ करते हैं, सीआईएसएप कहां है उन्हें रोकने के लिए ? बसपा से आए लोगों के बारे में बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि जो भी लोग हमसे जुडे़गा उसका हम आदर करेंगे।

वही बसपा से सपा में पूर्व एमएलसी मनीष जायसवाल समेत अशोक कुमरा भिंड, मधुसूदन शर्मा, पूर्व विधायक मिथिलेश पाल, हरेंद्र कुमार, किशनकुमार भिंड, वंदना राकेश शुक्ला शामिल हुए हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम योगी पर जमकर वार किए हैं। अखिलेश यादव ने दावा किया है कि केंद्र सरकार के दबाव में आने के बाद योगी आदित्यनाथ आगरा का दौरा करने गए हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि ताजमहल पर उन्हें पूर्व बयान भी याद आ रहे हैं कि लोग ताजहमल को क्या कहते थे। वही उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी के बारे में भी केंद्र पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण देश की अर्थव्यवस्था काफी बिगड़ गई है। पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव ने नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के कारण व्यापारियों को सिर्फ नुकसान के अलावा कुछ नहीं हुआ है।

Related posts

आजकल तेज प्रताप यादव का ट्विटर है खामोश, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma

पीएम मोदी ने 37वीं बार कि देशवासियों से मन की बात, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

मुंबई हादसा: भगदड़ के बीच महिला की ज्वैलरी चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Pradeep sharma