Breaking News featured यूपी राज्य

अखिलेश ने कसा बीजेपी पर तंज, कहा- बीजेपी का काम सिर्फ झगड़े लगवाना

1507119107akhilesh अखिलेश ने कसा बीजेपी पर तंज, कहा- बीजेपी का काम सिर्फ झगड़े लगवाना

लखनऊ।  विधानसभा चुनावों के बाद यूपी में एक बार फिर राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है। निकाय चुनाव में वापसी कर राज्य में दोबारा साईकल चलाने की सपा पुरजोर कोशिश कर रही है। इसी बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादाव ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि उसका काम सिर्फ नफरत फैलाना और झगड़े लगवाना है। बीजेपी के नेता सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कभी झाडू उठा लेते हैं तो कभी मास्क पहन लेते हैं। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी दूसरों पर आरोप लगाती है, लेकिन अब तो  पूरे उत्तर प्रदेश पर बीजेपी का ही राज है। 1507119107akhilesh अखिलेश ने कसा बीजेपी पर तंज, कहा- बीजेपी का काम सिर्फ झगड़े लगवाना

अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर बड़े शहरों में बीजेपी के ही मेयर हैं, लेकिन पिछले 15 साल से इन शहरो में से कूड़ा नहीं हटा। सिर्फ लोगों का ध्यान बटाने के लिए पहन लेते हैं मास्क उठा लेते हैं झाडू। यादव ने प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि आलू किसानों को कोई पूछने वाला नहीं हैं। गन्ना किसानों के बकाये पर पूरा भुगतान नहीं हो पाया। ऐसे में इस सरकार से क्या उम्मीद की जाए। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने 23 महीने में एक्सप्रेसवे बनाकर तैयार कर दिया था। अब मौजूदा सरकार की जिम्मेदारी है कि वो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द से जल्द करवाएं।

उन्होंने कहा कि ये सरकार की जिम्मेदारी है,केन्द्र से पैसा मिल जाएगा, नीति आयोग भी सहयोग कर रहा है।  भाजपा कह रही थी कि हम बनारस को जोड़ देंगे। अयोध्या को जोड़ना चाहते थे लेकिन कम से कम शुरूआत तो करें। सपा प्रमुख ने कहा कि एक्सप्रेसवे बनेगा तो प्रदेश को लाभ होगा। मंडी बनेगी तो किसानों को सही दाम मिलेगा, अमूल और पराग जैसी दूध की डेयरियां खुलेंगी तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था अच्छी होगी। लैपटॉप बंटेंगे तो डिजिटल भारत की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे। बसपा के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम सभी प्रयास कर रहे हैं कि गठबंधन हो और कोई रास्ता निकले,’हमारा रिश्ता किसी से खराब नहीं है। हम रिश्ता ठीक करने में सबसे आगे रहते हैं।

Related posts

तिरुपति के सदस्य पद का मामला, टीडीपी विधायक बोली- मैं हिंदू हूं ईसाई नहीं,

lucknow bureua

अमित शाह का बिहार दौरा, नीतीश कुमार के साथ करेंगे लंच-डीनर पर चर्चा

Rani Naqvi

भारत का ‘संदेश’ और ‘संवाद’ देने वाला है WHATSAPP को टक्कर, देसी एप बना रही सरकार!

Shagun Kochhar