featured बिज़नेस

एयरटेल-टाटा ने किया एलान, एयरटेल करेगा टाटा उपभोक्ता मोबाइल बिजनेस का अधिग्रहण

tata and airtel

नई दिल्ली। भारतीय एयरटेल टाटा उपभोक्ता मोबाइल बिजनेस का अधिग्रहण करने जा रहा है जिसकी घोषणा बीते गुरुवार को दोनों कंपनियों ने एक साथ की। इससे एयरटेल के उपभोक्ताओं की संख्या में बड़ा इजाफा होगा। हाल ही में वोडाफोन आइडिया के विलय की प्रक्रिया शुरु हुई थी। इससे एयरटेल बाजार में हड़कंप मचाने वाले रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर दे पायेगा।

tata and airtel
tata and airtel

भारती एयरटेल लि. टाटा ने टाटा टेलिसर्विसेज लि. (टीटीएसएल) तथा टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लि. (टीटीएमएल) के कंज्युमर मोबाइल बिजनेस (सीएमबी) को भारती एयरटेल में विलय करने के लिए कंपनी के साथ समझौता करार किया है। करार के भाग के रूप में भारती एयरटेल देशभर के 19 सर्किलों में टाटा सीएमबी के संचालन को अधिग्रहित करेगी।

फिलहाल यह अधिग्रहण नियामक मंजूरी के लिए भेजा गया है, एक बार मंजूरी मिलने के बाद ही यह मान्य होगा। यह समझौता पूरी तरह से कैशमुक्त और कर्जमुक्त होगा। इस विलय से एयरटेल को दो स्तरों पर लाभ मिलेगा। पहला टाटा सीएमबी के सभी संपत्ति और उपभोक्ता भारती एयरटेल के हो जाएंगे। इसके अलावा भारती एयरटेल को स्पेक्ट्रम से जुड़ा लाभ भी मिलेगा और अब कंपनी के पास 880, 1800 और 2100 मेगाहट्र्ज बैंड में 178.5 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम होगा।

Related posts

रोहिंग्या मुस्लिम केस: केंद्र ने कहा, कुछ शरणार्थियों के पाक आतंकियों से संबंध

Pradeep sharma

 छात्र नेता उमर खालिद पर हमला करने के मामले में दो लोग हुए गिरफ्तार

mahesh yadav

बिहार: लोजपा सांसद ने उठाए नीतीश सरकार पर सवाल, कहा जदयू के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं

Ankit Tripathi