देश

मुंबई में एयर इंडिया की 22वीं इमारत में लगी आग

mum 1 मुंबई में एयर इंडिया की 22वीं इमारत में लगी आग

मुंबई। मुंबई में एयर इंडिया की इमारत की 22वीं मंजिल पर मंगलवार को आग लग गई। एयर इंडिया के पूर्व मुख्यालय में आग लगने की सूचना सुबह करीब 6.30 बजे मिली। आग की खबर लगते ही मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां पहुंचाई गई। नरीमन प्वाइंट स्थित 23 मंजिल पर लगी इस आग पर काबू पाने में तीन घंटे से ज्यादा का समय लग गया। इग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि आग 4,000 वर्गफुट क्षेत्र में उस मंजिल पर लगी, जिसमें बोर्ड-सह-सम्मेलन कक्ष और एयर इंडिया के सी-एमडी का निजी कार्यालय है।

mum

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि आग मुख्यतौर पर बिजली के तारों और फिटिंग्स, इंस्टालेशन्स, दरवाजों, खिड़कियों और फर्नीचर तक सीमित रही। प्रवक्ता ने कहा कि आग मामूली थी और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Related posts

360 करोड़ निवेशः नवंबर में तैयार होंगे टाटा के दोनो इंस्टीट्यूट

Rajesh Vidhyarthi

क्या आप जानते हैं? सालों पहले साइकिल की भी होती नंबर प्लेट और वसूला जाता था टैक्स..

Mamta Gautam

सोपोर में सेना के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, एक ने किया सरेंडर

shipra saxena