देश

सीएम पन्नीरसेल्वम के साथ आए एआईएडीएमके के शीर्ष नेता

Aiadmk2 सीएम पन्नीरसेल्वम के साथ आए एआईएडीएमके के शीर्ष नेता

चेन्नई। तमिलनाडु की राजनीतिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है, शशिकला को सीएम बनाए जाने की मांग उठने के बाद सीएम पन्नीरसेल्वम ने अपना इस्तीफा दिया, हालांकि इसके बाद सत्ता की लड़ाई छिड़ गई है।तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) में मची आंतरिक कलह के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम को गुरुवार को एक बड़ी सफलता मिली, जब पार्टी के शीर्ष नेता उनसे आ मिले।

Aiadmk2 सीएम पन्नीरसेल्वम के साथ आए एआईएडीएमके के शीर्ष नेता

एआईएडीएमके के प्रेसीडियम चेयर ई.मधुसूदनन गुरुवार को पन्नीरसेल्वम के साथ आ खड़े हुए और उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर लिया। इसे एआईएडीएमके में पार्टी महासचिव वी.के. शशिकला के गुट के लिए झटके की तरह देखा जा रहा है। उन्होंने पूर्व में कभी शशिकला को पार्टी नेतृत्व सौंपे जाने की वकालत की थी। पन्नीसेल्वम ने अपने साथ आने के लिए मधुसूदनन की पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अन्य नेता व विधायक भी अंतरात्मा की आवाज पर उनका साथ देंगे।

 

Related posts

भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने वालों को हो तीन साल की सजा: औवेसी

Rani Naqvi

चुनाव तिथि की घोषणा के बाद बजट सत्र के तारीख में बदलाव की उठी मांग

Rahul srivastava

कश्मीर घाटी में लगातार 36वें दिन कर्फ्यू जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

bharatkhabar