featured देश यूपी

सुरक्षा के मद्देनजर बत्ती हुई गुल, पीएम ने बनाया मुद्दा : अखिलेश यादव

AKHIELSH YADAV सुरक्षा के मद्देनजर बत्ती हुई गुल, पीएम ने बनाया मुद्दा : अखिलेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके है और कल 7 जिलों की 49 सीटों पर वोटिंग होनी है। इन सभी चरणों में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कि लेकिन जनता के मन में अपनी धाक कौन जमा पाया है इस बात का खुलासा 11 मार्च को होगा। हालांकि इस चुनावी रण में जहां एक ओर कांग्रेस और सपा की जुगलबंदी देखने को मिली तो वहीं भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों का रेला। इसके साथ ही मायावती ने भी कई जनसभाएं की।

AKHIELSH YADAV सुरक्षा के मद्देनजर बत्ती हुई गुल, पीएम ने बनाया मुद्दा : अखिलेश यादव

यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। मीडिया से मुखातिब होकर अखिलेश ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री पर हमला बोला और एक -एक कर उनके सभी सवालों का जवाब दिया।

सपा और कांग्रेस जुगलबंदी सबसे आगे:-

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम लोग सब जगह आगे रहे हैं और जब परिणाम आएगें तो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सबसे आगे दिखाई देगी। चुनाव में पहले दिन से हमने कहा कि हम काम पर बात करना चाहते है और एक समय आया जब हमें कहना पड़ा कि हम 5 साल का हिसाब देना चाहते हैं आप बस 3 साल का हिसाब दे दो।

वाराणसी की जनता ने पहली ही परीक्षा में किया हमें पास:-

बनारस की जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं जिसमें जनता ने आकर हमे भारी समर्थन दिया तो वहीं भाजपा को कई रोड शो करने पड़े। वाराणसी की जनता ने पहली परीक्षा में ही कांग्रेस और सपा को अच्छे नंबर दे दिए। यहां तक कि लोगों ने कहा कि इतना बड़ा रोड शो आजतक कभी नहीं हुआ होगा।

सुरक्षा के मद्देनजर बत्ती हुई गुल:-

सुरक्षा के बहाने एक समझदार अधिकारी ने बिजली बंद करवा दी तो प्रधानमंत्री को मुद्दा मिल गया कि बिजली नहीं है। मंदिर की भी बात कह दी कि मंदिर में भी बिजली नहीं है पता नहीं उनसे किसने कह दिया। मंदिर में दिए की वजह से किसी को पंखा बंद करना था लेकिन गलती से किसी ने बिजली का स्विच बंद कर दिया तो उन्होंने उसे भी मुद्दा बना दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। 100 और 1090 सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अच्छी फैसिलिटी है।

akhilesh temple सुरक्षा के मद्देनजर बत्ती हुई गुल, पीएम ने बनाया मुद्दा : अखिलेश यादव

गौ सेवा पर किया वार:-

प्रधानमंत्री जी वाराणसी में जाकर गाय को चारा खिला रहे है हम तो चाहेंगे कि हमेशा ही गाय को हरा चारा मिले। हम तो अपने घर में गाय रखते है लेकिन हो सकता है कि वो इस बात पर भी सवाल उठा दे कि गाय को रखना कानूनी सही नहीं है। लेकिन खास समय निकालकर गाय को चारा खिला रहे है। मैं जनता से कहूंगा कि ये समय सही सरकार को लाने का है और वो है समाजवादी सरकार। 6 चरणों तक सहयोग किया और आखिरी चरण में भी समाजवादियों की सरकार को जिताए। 11 मार्च के बाद हमारी सरकार होगी।

Related posts

संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल में लगी आग, दस्तावेज और कुर्सियां जलकर राख

Rahul srivastava

हरीश रावत पर कलराज ने साधा निशाना तो पलटे अपने बयान से

piyush shukla

23 फरवरी को अमेठी जाएंगे राहुल, प्रियंका भी जा सकती हैं साथ

kumari ashu