देश

टिकट रद्द होने के बाद गायकवाड़ ट्रेन से पहुंचे दिल्ली

Ravindra Gaikwad 2 टिकट रद्द होने के बाद गायकवाड़ ट्रेन से पहुंचे दिल्ली

नई दिल्ली। एयर इंडिया कर्मचारी के साथ मारपीट करने के आरोपी महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ का एयर टिकट फिर से रद्द कर देने के बाद बुधवार को ट्रेन के जरिये दिल्ली पहुंच गए हैं। बुधवार को गायकवाड़ लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे। एयर इंडिया के द्वारा टिकट कैंसिल हो जाने के बाद उन्होंने मंगलवार शाम को दिल्ली आने के लिए राजधानी एक्सप्रेस की टिकट कराई और बुधवार को दिल्ली पहुंचे।

Ravindra Gaikwad 2 टिकट रद्द होने के बाद गायकवाड़ ट्रेन से पहुंचे दिल्ली

एयरलाइन के एक अधिकारी के अनुसार एअर इंडिया ने गायकवाड़ के बुधवार सुबह 8 बजे मुंबई से दिल्ली की उड़ान के टिकट को रद्द कर दिया था। बीते चार दिनों के भीतर दूसरी बार उन्हें रेल यात्रा करनी पड़ रही है। इससे पहले वह यहां शनिवार को पहुंचे थे, लेकिन पार्टी के निर्देश पर उन्होंने किसी से बात नहीं की थी।

गायकवाड़ ने पिछले सप्ताह एअर इंडिया के एक 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक से दुर्व्यवहार किया था और उसे कई बार चप्पल से पीटा था। एअर इंडिया ने जब गायकवाड़ की यात्रा पर रोक लगा दी, उसके बाद कई निजी एयरलाइंस ने भी उनकी यात्रा पर रोक लगा दी है। दिल्ली पुलिस ने सांसद गायकवाड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। शिवसेना के सांसदों ने इस मामले पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात की थी। साथ ही उनके ऊपर पर एयरलाइंस द्वारा पाबंदी को लेकर लोकसभा में शिवसेना द्वारा एक विशेषाधिकार प्रस्ताव भी लाया गया था।

Related posts

उत्तराखंडः ND तिवारी की तबीयत गंभीर, दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में आईसीयू में रखा गया

mahesh yadav

विदेशी निवेश नीति में बदलाव को मंत्रिमंडल की मंजूरी

bharatkhabar

किसान आंदोलन: बेनतीजा रही 8वें दौर की बातचीत, कानून वापसी पर अड़े किसान

Aman Sharma